- Home
- Entertainment
- Bollywood
- किसे अपनी लाइफ का असली Sikandar मानते हैं सलमान खान? बिश्नोई गैंग धमकियों पर क्या बोले भाईजान
किसे अपनी लाइफ का असली Sikandar मानते हैं सलमान खान? बिश्नोई गैंग धमकियों पर क्या बोले भाईजान
Salman Khan Sikandar: सलमान खान फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में है। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ खुलासे किए। उनकी फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हो रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है। इसी को देखते हुए सलमान भी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की।
सलमान खान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया उनकी जिंदगी में असली सिकंदर कौन है। सलमान ने बताया कि वे अपनी लाइफ का असली सिकंदर अपने पिता सलीम खान को मानते हैं।
सलमान खान ने सिकंदर के प्रमोशन के दौरान बिश्नोई गैंग से मिल रही जान की धमकियों पर भी चुप्पी तोड़ी है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'अल्लाह और भगवान हैं... वो संभालेंगे'।
बता दें कि पिछले दो सालों में सलमान खान को लगातार बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। गैंग द्वारा उनके पिता सलीम खान को भी डराया धमाकाया गया था। पिछले साल अप्रैल में उनके घर के बाहर फायरिंग भी की गई थी।
बात सलमान खान की सिकंदर की करें तो ये इस साल यानी 2025 की मोस्ट अवेटेड मूवी है। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म ईद के मौके पर रविवार 30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
सलमान खान की सिकंदर में रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, अंजनी धवन भी लीड रोल हैं। फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरूगादास हैं।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बजट 200 करोड़ है। इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। खबरें है कि एडवांस बुकिंग में फिल्म अच्छा कमा रही है।