सार

शाहरुख़-सलमान की 'करण अर्जुन' फिर सिनेमाघरों में! ओपनिंग डे पर 26 लाख कमाकर दोबारा रिलीज हुई फिल्मों में तीसरे नंबर पर, लेकिन 'तुम्बाड़' से काफी पीछे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान और सलमान खान स्टारर 'करण अर्जुन' 22 नवम्बर को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने ओपनिंग के मामले में दोबारा रिलीज हुईं कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यह दोबारा रिलीज हुई फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन के मामले में तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। लेकिन यह रिकॉर्ड बनाने के बावजूद यह फिल्म नं. 1 वाली फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के आधे से भी आधे की कमाई नहीं कर पाई है।

दोबारा रिलीज हुई 'करण अर्जुन' का पहले दिन का कलेक्शन

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, दोबारा रिलीज हुई 'करण अर्जुन' ने पहले दिन 26 लाख रुपए कमाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस कमाई के आगे अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'आइ वॉन्ट टू टॉक' भी बौनी साबित हुई हुई। 22 नवम्बर को रिलीज हुई 'आइ वॉन्ट टू टॉक' ने पहले दिन लगभग 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। यानी 'करण अर्जुन' ने 'आइ वॉन्ट टू टॉक' के मुकाबले 1 लाख रुपए ज्यादा कमाए हैं। अजय देवगन की 'नाम' भी 22 नवम्बर को रिलीज हुई है और यह भी 'करण अर्जुन' से 5 लाख कम यानी 20 लाख रुपए कमा पाई है।

दोबारा रिलीज हुई फिल्मों में तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी 'करण अर्जुन'

'करण अर्जुन' दोबारा रिलीज हुई फिल्मों में तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 'तुम्बाड़' है, जिसने दोबारा रिलीज के वक्त पहले दिन 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की। यह 'करण अर्जुन' के मुकाबले 5.7 गुना है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'लैला मजनू' है, जिसका ओपनिंग कलेक्शन 30 लाख रुपए रहा। चौथे, पांचवें, छठे और सातवें नं. पर क्रमशः 'वीर जारा', 'रहना है तेरे दिल में', 'कल हो ना हो' और 'रॉकस्टार' शामिल हैं। इन फिल्मों ने क्रमशः 20 लाख रुपए, 20 लाख रुपए, 12 लाख रुपए और 7 लाख रुपए से ओपनिंग की थी। ये तो सिर्फ हिंदी फिल्मों की बात हुई । साउथ की 'पुष्पा : द राइज' का डब्ड वर्जन भी फिर से रिलीज किया गया है और इसकी कमाई भी 'करण अर्जुन' के मुकाबले 11 लाख रुपए कम रही है। 'पुष्पा' ने पहले दिन 15 लाख रुपए कमाए हैं।

1995 में पहली बार रिलीज हुई थी 'करण अर्जुन'

राकेश रोशन के निर्देशन में बनी 'करण अर्जुन' सबसे पहले 1995 में रिलीज हुई थी और यह उस साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी। उस वक्त फिल्म ने पहले दिन 80 लाख रुपए और लाइफटाइम 25.29 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान की बेटी ने खींचे अमिताभ बच्चन के नाती के कान! आने लगे ऐसे कमेंट

बॉलीवुड में क्यों टूटती हैं शादियां? 3 बड़ी वजह में 2 का कनेक्शन Sex से