- Home
- Entertainment
- Bollywood
- काश, मैं 60 में भी ऐसा ही दिखूं! सलमान खान ने 3 PHOTOS में दिखाई धांसू बॉडी
काश, मैं 60 में भी ऐसा ही दिखूं! सलमान खान ने 3 PHOTOS में दिखाई धांसू बॉडी
सलामन खान 27 दिसंबर को 60 साल के होने वाले हैं। उनका जन्म 1965 में इंदौर में हुआ था। खबरों की मानें तो सलमान के जन्मदिन पर बहुत कुछ होने वाला है। जानकारियां धीरे-धीरे बाहर आ रही है। इसी बीच उन्होंने जिम में वर्कआउट करने के बाद अपनी फोटोज शेयर की।

सलमान खान ने फ्लॉन्ट की शानदार बॉडी
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ मिनट पहले एक के बाद एक 3 फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में वे अपनी शानदार बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान जिम में
सलमान खान ने जिम से अपनी फोटोज शेयर की है। फोटोज शेयर कर लिखा- काश, मैं 60 साल की उम्र में भी ऐसी ही दिखूं! बस 6 दिन बाद। फैन्स उनकी फोटोज पर दनादन कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान के टीजर के साथ मिलेंगे कौन से 2 बिग सरप्राइज?
फिटनेस पर ध्यान देते हैं सलमान खान
आपको बता दें कि सलमान खान अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देते हैं। उन्होंने अपकमिंग फिल्म बैटल ऑप गलवान के लिए भी जिम में जमकर पसीना बहाया। वे रोज वर्कआउट करते हैं।
सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर उनके जन्मदिन पर यानी 27 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। टीजर से पहले मूवी के पोस्टर रिवील किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें... सलमान खान की 8 महंगी चीजें, 3 की कीमत में बन जाए 50-50Cr की 8 मूवी