सार
Salman Khan was in low phase during Tere Naam shooting Ravi Kishan recalls,एक्टर रवि किशन ने हाल ही में बताया कि सलमान खान फिल्म 'तेरे नाम' की शूटिंग के समय खोए हुए रहते थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो जमकर वर्कआउट करते थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टर और पॉलिटिशियन रवि किशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए सलमान खान के बुरे दौर के बारे में बात की और कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा कि 2003 में आई फिल्म 'तेरे नाम' की शूटिंग के दौरान सलमान परेशान और खोए-खोए से रहते थे। इसके साथ उन्होंने बताया कि सलमान अपना पूरा फोकस जिम ट्रेंनिंग में गुजार देते थे।
इस चीज से प्रेम करने लगे थे सलमान खान
रवि ने कहा, 'सलमान बहुत अच्छे इंसान हैं। तेरे नाम के दौरान उनका खराब दौर चल रहा था और मैं उसका गवाह रहा। पर जिस तरह वो वर्क आउट करते थे, जिम में 1-1.5 घंटे तक लगे रहते थे। मैंने उनसे ही सीखा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे आप लाइफ में कितने भी दुखी हो, चाहे हर्ट ब्रेक हुआ हो, बॉडी ब्रेक हो, ब्रेन ब्रेक और चाहे आप शूटिंग करके थक चुके हो, लेकिन आपको 1.5-2 घंटे तक वर्क आउट तो करना ही करना है। लोहा आपका वफादार दोस्त होता है। सब लोग धोखा दे सकते हैं पर लोहा आपको कभी धोखा नहीं देगा। तो सलमान खान ने लोहे से प्रेम कर लिया।'
इस वजह से खोए-खोए से रहते थे सलमान खान
इसके बाद जब होस्ट ने आगे पूछा कि क्या सलमान उस दौरान कॉन्फिडेंस कम हो गया था। तो रवि ने जवाब में कहा, 'नहीं। मुझे लगता है कि तेरे नाम ने उन्हें एंर्जी दी है। उस फिल्म में वो खोए हुए रहते थे। उसका रिजल्ट भी उनकी परफॉर्मेंस में दिखा।' सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान खान के साथ भूमिका चावला थीं। वहीं इसमें रवि किशन सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे।
आपको बता दें 'तेरे नाम' 2003 में रिलीज हुई थी। उससे पहले ही 2002 में, सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप हुआ था। इस वजह से सलमान उस समय काफी परेशान रहा करते है।
और पढ़ें..
Aarya 3 Release Date: डॉन बनकर 'आर्या' लेगी पति की मौत का बदला, इस तारीख को रिलीज होगी तीसरा पार्ट