सार

संगीता बिजलानी ने 'इंडियन आइडल 15' में सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे सलमान उनके कपड़ों को लेकर रोक-टोक करते थे। संगीता ने यह भी बताया कि अब वो पहले जैसी शर्मीली नहीं रहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और 90 के दशक की एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के रिश्ते की खबरें अक्सर चर्चा रहती हैं। हालांकि, संगीता को कई दिनों से फिल्मों में नहीं देखा गया है, लेकिन हाल ही में वो 'इंडियन आइडल 15' पहुंचीं। इस दौरान संगीता ने अपने और सलमान के रिश्ते के बारे में कई शॉकिंग खुलासे किए, जिसे सुन सभी के होश उड़ गए।

संगीता बिजलानी ने कही यह बात

शो में जब एक प्रतियोगी ने संगीता से पूछा कि क्या वो अपने करियर में कुछ बदलाव करना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, 'जो थे ना (सलमान की नकल करते हुए) हमारे एक्स, उनके साथ मैं बहुत दबी हुई थी। मतलब कपड़े ये नहीं पहनना, इतने छोटे नहीं होने चाहिए। इतना लॉन्ग होना चाहिए, वो गले में... मैं इस तरह की ड्रेस नहीं पहन सकती थी। शुरू में मैंने पहनी थी, लेकिन मुझे पहनने की इजाजत नहीं दी गई। इसलिए मैं तब शर्मीली थी, अभी मैं ऐसी नहीं हूं। अभी पूरी गुंडी हूं। मुझे अब डर नहीं लगता, लेकिन उस समय मैं बहुत संकोच करती थी।'

संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से की थी शादी

हालांकि बातचीत के दौरान संगीता ने सलमान का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस समज गए थे कि वो सलमान की ही बात कर रही हैं। आपको बता दें सलमान और संगीता का रिश्ता उनके करियर के शुरुआती दिनों से ही है। दोनों की मुलाकात एक एड की शूटिंग के दौरान हुई थी और जल्द ही वे बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक बन गए। इसके बाद दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन यह रिश्ता लंबा नहीं चल सका। फिर ब्रेकअप के बाद, संगीता ने 1996 में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली। हालांकि, यह रिश्ता भी लंबा नहीं चल सका और कुछ ही दिनों में ही उनका तलाक हो गया।

और पढ़ें..

कौन है यह हसीना, जिसने कभी किया TV से डेब्यू, अब हैं 136 करोड़ की मालकिन