पहले ही दिन BO पर ढेर संजय दत्त की The Bhootnii, 1Cr भी नहीं कमा पाई
The Bhootnii Collection Day 1: अजय देवगन की रेड 2 के साथ संजय दत्त की फिल्म द भूतनी भी रिलीज हुई। हालांकि, कमाई के मामले में संजय की की फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई।

संजय दत्त की फिल्म द भूतनी भी अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो रेड 2 के मुकाबले द भूतनी का उतना बज मार्केट में देखा नहीं गया।
इसी बीच संजय दत्त की फिल्म द भूतनी का पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो पहले ही दिन द भूतनी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई।
sacnilk.com की रिपोर्ट्स की मानें तो द भूतनी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई। संजय दत्त की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 65 लाख रुपए की कमाई की।
आपको बता दें कि संजय दत्त की फिल्म द भूतनी को सिद्धांत कुमार सचदेव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट, हुनर मुकुट, संजय दत्त और मान्यता दत्त हैं।
फिल्म द भूतनी में संजय दत्त के साथ लीड रोल में मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह, आसिफ खान हैं। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।
संजय दत्त की फिल्म द भूतनी को 50 करोड़ के बजट में तैयार किया है। पहले ये फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 के साथ ही रिलीज हो रही थी, लेकिन बाद इसकी डेट बदल दी गई।
बता दें कि पिछले साल यानी 2024 में संजय दत्त डबल आईस्मार्ट और घुड़चढ़ी फिल्मों में नजर आए थे। 2025 में द भूतनी उनकी पहली फिल्म है। वहीं, इस साल उनकी फिल्म हाउसफुल 5 भी रिलीज हो रही है।