- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sanjay Dutt की वो इकलौती फिल्म, जिसके दनादन बने 4 रीमेक, 3 तो साउथ ने किए कॉपी
Sanjay Dutt की वो इकलौती फिल्म, जिसके दनादन बने 4 रीमेक, 3 तो साउथ ने किए कॉपी
Sanjay Dutt Film Remake 4 Times: संजय दत्त की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द भूतनी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। अब वे फिल्म हाउसफुस 5 को लेकर चर्चा में है। इसी बीच आपको संजय की उस इकलौती फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसका 4 बार बार रीमेक बना।

संजय दत्त की 2003 में फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर हंगामा किया। दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आई। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को विनोद चोपड़ा फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था।
संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस को डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने 10 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करते हुए 33 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने संजय के साथ ग्रेसी सिंह और बोमन ईरानी लीड रोल में थे। फिल्म इतनी पसंद आई कि इसके साउथ में 3 रीमेक बने।
2004 में संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का रीमेक तेलुगु में बना। शंकर दादा एमबीबीएस नाम से बनी इस फिल्म में चिरंजीवी और सोनाली बेंद्रे ने लीड रोल प्ले किया। फिल्म हिट रही।
2004 में तमिल में भी संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस की रीमेक वसूल राजा एमबीबीएस नाम से बना। इसमें कमल हासन और स्नेहा प्रकाश राज लीड रोल में थे। ये फिल्म भी हिट रही।
2007 में कन्नड़ में फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का रीमेक उप्पी दादा एमबीबीएस नाम से बना। फिल्म में उपेंद्र, उमा और अनंत नाग ने लीड रोल प्ले किया। हालांकि, फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई।
2017 में फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस को श्रीलंका की सिंहल भाषा में डॉ. नवारियां नाम से बनाया गया। इसमें रंजन रामनायके और रुवांगी रथनायके ने लीड रोल प्ले किया। फिल्म हिट रही।
बता दें कि संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का सीक्वल लगे रहो मुन्ना भाई के नाम से 2006 में बना। विद्या बालन और अरशद वारसी के साथ वाली ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। अब इसके सीक्वल को लेकर भी काम चल रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

