- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Satish Shah Death: दूरदर्शन से आगाज, सलमान-शाहरुख के साथ दी हिट मूवी, जज बन जीता दिल
Satish Shah Death: दूरदर्शन से आगाज, सलमान-शाहरुख के साथ दी हिट मूवी, जज बन जीता दिल
Satish Shah Death: कॉमिक टाइमिंग और चरित्र अभिनेता के तौर पर पहचान बनाने वाले सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 1980 के दशक में अपना करियर शुरु किया था। उन्होंने सलमान, शाहरुख समेत तमाम टॉप स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की।

सतीश रविलाल शाह का जन्म 25 जून, 1951 को मुंबई ( महाराष्ट्र) में हुआ था। उन्होंने टेलीविजन सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उनका स्क्रीन प्रेजेंस इतना ज़बरदस्त था कि वे कई बार फिल्मों के लीड हीरो पर भी भारी पड़ जाते थे।
सतीश शाह ने साल 1980 के दशक से एक्टिंग करियर शुरु किया। दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला बेहद पॉप्युलर शो ‘ये जो है जिंदगी’ (1984) से उन्हें पहचान मिली।
इससे पहले वे साल 1983 में आई कल्ट क्लासिक मूवी ‘जाने भी दो यारों’ में भी नज़र आए थे। इसी मूवी में उन्होंने अपने अभिनय से फिल्म मेकर का ध्यान खींचा था।
उनके करियर में ‘मैं हूं ना’, ‘फना’, मुझसे शादी करोगी, ‘ओम शांति ओम’, साजन चले ससुराल, हम साथ-साथ हैं जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं।
सतीश शाह और पत्नी रत्ना पाठक शाह की जुगल जोड़ी की मूवी ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में नजर आई थी। इस मूवी ने दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया था। इसमें दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया था।
साल 2008 में सतीश शाह ने ‘कॉमेडी सर्कस’ में बतौर जज नजर आए थे। अर्चना पूरन सिंह के साथ उनके कमेंट्स और कॉमिक अंदाज ने टीवी के दर्शकों को उनका मुरीद बना दिया था।
सतीश शाह अभी भी एंटरनटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव थे।कॉमेडियन असरानी की मौत के एक पकवाड़े के अंदर उनका देहावसान ने फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है।