31 साल, 100+ फिल्में, अक्षय कुमार, अजय देवगन पर भारी पड़ा ये एक्टर ?
सौरभ शुक्ला, 31 साल के करियर में 100 से ज़्यादा फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। शाहरुख खान की 'जवान' में अहम भूमिका निभाएंगे। कॉमेडी से लेकर सीरियस रोल तक, हर किरदार में छा जाते हैं।

सौरभ शुक्ला बहुत ही मंझे हुए एक्टर हैं। वे अब शाहरुख खान की मल्टीस्टारर मूवी किंग में अहम रोल अदा करेंगे। उन्होंने शेखर कपूर द्वारा निर्देशित बैंडिंट क्वीन से अपने करियर की शुरुआत की थी। बीते 31 सालों में वे कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
बीते कुछ सालों में सौरभ शुक्ला ने दर्शकों के बीच अपनी शानदार इमेज बनाई है। अब लोग उनका नाम देखकर फिल्मों के बारे में अंदाजा लगाने लगे हैं। दरअसल दर्शक ये बात जानते हैं कि ये एक्टर होगा तो फिल्म में कुछ तो जरुर देखने लायक होगा।
यूपी के गोरखपुर में 5 मार्च 1963 को सौरभ शुक्ला ने जन्म लिया था। उनकी मां जोगमाया शुक्ला फेमस तबला वादक रही थीं। घर पर म्यूजिकल माहौल था, तो सौरभ की रूचि भी कला क्षेत्र में हो गई।
सौरभ शुक्ला के बचपन में ही पूरी फैमिली दिल्ली शिफ्ट हो गई थी। साल 1984 में वे थिएटर से जुड़ गए। 10 साल तक अभिनय की बारीकियां सीखीं, फिर 1994 में शेखर कपूर द्वारा निर्देशित बैंडिंट क्वीन से अपनी शुरुआत की थी।
सौरभ शुक्ला ने शाहरुख खान के साथ बादशाह, सलमान खान के साथ 'किक' तो आमिर खान के साथ पीके में काम किया है। 'ताल', 'आरक्षण', 'गुंडे', 'नायक', 'बर्फी', 'किक', 'ओएमजी' जॉली एलएलबी, लगे रहे मुन्ना भाई जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। वे अपने करियर में तकरीबन 100 से ज्यादा मूवी में काम कर चुके हैं।
सौरभ शुक्ला अपने हर किरदार को बेहद संजीदगी से निभाते हैं। जॉली एलएलबी2 में तो उनकी कॉमिक टाइमिंग ने अक्षय कुमार को भी पीछे छोड़ दिया। ऐसे ही रेड में अजय देवगन के सामने वो कहीं कमतर नजर नहीं आए।
सौरभ शुक्ला का शाहरुख खान और सुहाना खान की किंग में क्या रोल होगा इसका खुलासा तो नहीं हुआ है। लेकिन उनकी मौजूदगी से दर्शकों को फिल्म में जोरदार कॉमेडी मिलने की उम्मीद हैं। एक्टर ने 2 मई को शाहरुख खान की तरफ से आए स्पेशल गिफ्ट की तस्वीर शेयर करके किंग मूवी का हिस्सा बनने पर खुशी जताई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

