- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Shah Rukh Khan ने 33 साल में पहली बार जीता नेशनल अवॉर्ड, इन 5 सुपरस्टार को कभी ना मिला
Shah Rukh Khan ने 33 साल में पहली बार जीता नेशनल अवॉर्ड, इन 5 सुपरस्टार को कभी ना मिला
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान को 33 साल के फ़िल्मी करियर में पहली बार 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। जानिए उन सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें पूरे करियर में एक बार भी नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला...

1. आमिर खान
खुद को सबसे बड़ा देशभक्त बताने वाले आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने कई शानदार फ़िल्में दी हैं। 'तारे ज़मीन पर' और 'सितारे ज़मीन पर' जैसी समाज को संदेश देने वाली फ़िल्में बनाई हैं। ऑस्कर नॉमिनेटेड 'लगान : वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया' जैसी देशभक्ति वाली फ़िल्में दी हैं। लेकिन आज तक उन्हें किसी भी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है।
2. सलमान खान
सलमान देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने 'मैंने प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्मों से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है और जबरदस्त फैन फॉलोइंग कमा ली है। वे 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों से दुनियाभर में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। लेकिन जब बात नेशनल अवॉर्ड्स की आती है तो उनके हाथ खाली नज़र आते हैं।
3.रजनीकांत
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को साउथ का गॉड कहा जाता है। उनकी स्टाइल पर दुनियाभर के उनके फैन्स फ़िदा हैं। उन्होंने पर्दे पर 'रोबोट', 'शिवाजी : द बॉस' और 'जेलर' जैसी शानदार फ़िल्में दी हैं। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से उन्हें नवाजा जा चुका है। लेकिन किसी भी फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है।
4.राजेश खन्ना
दिवंगत राजेस खन्ना को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उनकी एक्टिंग को देख-देखकर कई दूसरे एक्टर्स ने सीख ली है। उन्होंने 'आराधना', 'सच्चा झूठा', 'आनंद', 'हाथी मेरे साथी', 'रोटी' और 'अवतार' जैसी कई फिल्मों में काम किया और दर्शकों का दिल जीता। हालांकि, उन्हें कभी भी बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला।
5. दिलीप कुमार
दिलीप कुमार भारत ही नहीं दुनियाभर में कई एक्टर्स के प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण, पद्म विभूषण से सम्मानित किया। मनोरंजन जगत का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड उन्हें मिला। लेकिन बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड उन्हें कभी नहीं मिला। 'ज्वार भाटा', 'शहीद', 'दाग', 'देवदास' और 'नया दौर' आदि उनकी पॉपुलर फिल्मों में शामिल हैं।