इंटीरियर डिजाइनर विनीता चैतन्य ने बताया कि बॉलीवुड एक्टर्स अपनी वैनिटी वैन डिजाइन करवाते हैं। उन्होंने दीपिका पादुकोण की 2 वैन डिजाइन की हैं, जिन्हें छोटी और लंबी दूरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। शाहरुख खान की वैन में एक छोटा जिम भी है।

बॉलीवुड एक्टर्स अपनी वैनिटी वैन का खूब खास ध्यान रखते हैं। क्या आपको पता है कि एक्टर्स अपनी वैन को टॉप इंटीरियर डिजाइनर्स से डिजाइन करवाते हैं। इस बात का खुलासा खुद डिजाइनर विनीता चैतन्य ने किया। उन्होंने बताया कि वो दीपिका पादुकोण जैसे सेलेब्स के साथ काम कर चुकी हैं। विनीता, जो दीपिका पादुकोण के नए घर को डिजाइन कर रही हैं, इससे पहले उनकी दो वैनिटी वैन को भी डिजाइन कर चुकी हैं।

दो वैनिटी वैन का इस्तेमाल कैसे करती हैं दीपिका पादुकोण?

विनीता ने बताया, 'मैंने दीपिका के घर को कई बार डिजाइन किया है, ब्यूमोंडे स्थित उनके पहले अपार्टमेंट से लेकर ऊपर स्थित उनके ऑफिस तक। फिर मैंने उनकी वैन को भी डिजाइन किया। दरअसल, उनके पास दो वैन हैं। दीपिका उन पहले सेलेब्स में से थीं, जो डिजाइनर वैन चाहती थीं। उन्हें सब समझ आ गया था और वो इसे एक खास तरीके से चाहती थीं। मेरे लिए यह बहुत मजेदार था। बस एक बात को छोड़कर कि मुझे तकनीशियनों के साथ वैन पर काम करने के लिए बिल्कुल सुनसान जगह पर जाना पड़ता था, लेकिन यह बहुत ही दिलचस्प था, खासकर यह सीखना कि एक्टर असल में अपनी वैन का इस्तेमाल कैसे करते हैं। एक बड़ी वैन है और एक छोटी वैन। छोटी वाली छोटी दूरी की यात्राओं के लिए है, जबकि बड़ी वाली का इस्तेमाल बड़े स्टूडियो सेट पर होता है। दिलचस्प बात यह थी कि दूसरी वैन के बारे में रिसर्च करते समय मैं पहली बार शाहरुख खान की वैन में गई थी। वो दोनों साथ में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें..

Shilpa Shetty के घर पड़ा इनकम टैक्स का छापा? जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

शाहरुख खान की वैन में है यह खास चीज

विनीता ने कहा कि दीपिका की कुछ खास जरूरतें थीं, जबकि शाहरुख खान की वैन आराम और सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई थी। इस बारे में आगे बात करते हुए विनीता ने कहा, ‘उनकी वैन शानदार थी। उसमें एक छोटा सा जिम भी था। वो बहुत ही कूल इंसान हैं।’

ये भी पढ़ें..

वो 7 हीरोइन जिनके लिए अनलकी साबित हुए सलमान खान, सुपरस्टार के साथ डेब्यू के बाद भी फ्लॉप रहा करियर