सार

Shahrukh Khan Film King Details. शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर धमाका करने वाला अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू होगी। आपको बता दें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

 

Shahrukh Khan Film King Update: फिल्म जवान और पठान से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अगली फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि शाहरुख की अपकमिंग फिल्म किंग (King) है, जिसे लेकर वे काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म से जुड़े अपेडट आए दिन सामने आते रहते हैं। एक बार फिर फिल्म से जुड़ा धमाका करने वाला अपडेट सामने आया है, जिसे सुनने के बाद फैन्स खुशी से उछल पड़े हैं। आपको बता दें कि फिल्म में बॉलीवुड की दो दिग्गज हसीनाओं की एंट्री हुई है, साथ ही मूवी में कौन विलेन होगा इसका नाम भी सामने आया है। खबरों की मानें तो फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) खूंखार विलेन का रोल प्ले करेंगे और उन्होंने किरदार के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है।

Shahrukh Khan की फिल्म किंग की हीरोइन

शाहरुख खान काफी समय से फिल्म किंग को लेकर चर्चा में है। इसी बीच फिल्म से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख की फिल्म में दीपिका पादुकोण और करीना कपूर नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म में दोनों ही हसीनाओं का कैमियो रोल होगा। आपको बता दें कि दीपिका, शाहरुख के लिए हमेशा से लकी रही है। जब-जब भी दोनों साथ आए फिल्में ब्लॉकबस्टर रही। शाहरुख की जवान-पठान में दीपिका थी और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

Film King में अभिषेक बच्चन विलेन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन विलेन का रोल प्ले करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब स्क्रीन पर अभिषेक का खूंखार रूप देखने को मिलेगा। खबरों की मानें तो अभिषेक ने अपने किरदार के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर काम करना शुरू कर दिया है। अभिषेक के साथ शाहरुख ने भी मूवी तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल मिड में शुरू होगी। फिल्म में सुहाना खान और अभय वर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। मूवी 2026 में रिलीज होगी।