- Home
- Entertianment
- Bollywood
- SRK का The Vampire 2 में नाम सुनते ही फैंस हुए एक्साइटेड, देखें वायरल क्लिप
SRK का The Vampire 2 में नाम सुनते ही फैंस हुए एक्साइटेड, देखें वायरल क्लिप
- FB
- TW
- Linkdin
शाहरुख खान को सीरीज़ इंटरव्यू विद द वैम्पायर ( The Vampire 2 ) के दूसरे सीज़न में special mention किया गया।
इंटरव्यू विद द वैंपायर सीजन 2 में शाहरुख खान के जिक्र ने दुनिया भर में हलचल मचा दी है।
शाहरुख खान का पूरी दुनिया में देखे जाने वाले प्रोग्राम में इंपोर्टेंस दिए जाने पर सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है।
शाहरुख खान का वैम्पायर 2 प्रोग्राम में जिक्र होने पर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं ।
The Vampire 2 सीरीज की एक वायरल क्लिप में एरिक बोगोसियन के कैरेक्टर डैनियल मोलॉय ( Eric Bogosian's character, Daniel Molloy) अपने साथियों के साथ बात करते हैं । इस दौरान शाहरुख खान का जिक्र होता है।
देखें वायरल क्लिप-
Absolutely insane. pic.twitter.com/iEWTtBjpED
— 🌟 Eosphoroz 🌟 (@eosphorozz) May 12, 2024
एक्स पर ये वीडियो वायरल होने के बाद शाहरुख खान के एक फैंस ने लिखा, "आर्मंड इसलिए मुस्कुरा रहा हैं, क्योंकि वह डैनियल के थॉट को रीड कर सकता है ।
एक दूसर यूजर ने लिखा, “आआआह, इंटरव्यू विद द वैम्पायर का नया सीज़न पहले से ही बहुत अच्छा है ! शाहरुख खान का नाम आने के बाद तो मज़ा ही आ गया।''
ये भी पढ़ें-
रेड बॉडीकॉन ड्रेस में स्टनिंग लगीं जान्हवी कपूर, राजकुमार राव ने इस वजह से लिए मजे