रोहित शेट्टी की चेन्नई एक्सप्रेस की स्क्रिप्ट को कई हीरो ने ठुकरा दिया था। बाद में, 2012 में शाहरुख ने इसकी कहानी सुने ही फिल्म साइन की, रोहित पर विश्वास करते हुए उन्होंने कहा कि तेरे साथ काम करना है। आगे तू देख ले।
Shahrukh Khan Chennai Express Story: रोहित शेट्टी ने साल 2008 में चेन्नई एक्सप्रेस की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरु किया। उस समय के नए हीरो को वे साइन करना चाहते थे। लेकिन सब ने उस मूवी के लिए मना कर दिया था। इसके बाद वो आइडिया ड्रॉप करके वो नए काम में लग गए। इसके बाद जब साल 2012 में गोलमाल रिलीज हुई तो शाहरुख खान ने मुझे घर बुलाया और बोले कि तुम्हारे साथ काम करना है। हम उस समय अंगूर पर काम कर रहे थे। लेकिन मैं ने उन्हें बताया कि एक स्टोरी है, जो सब रिजेक्ट कर चुके हैं। आप सुनेंगे क्या। बोल- मुझे तुम्हारे साथ काम करना है। आगे तुम देख लो किस स्टोरी पर फिल्म बनानी है, मैं तैयार हूं।
रोहित शेट्टी को बॉलीवुड में मसालेदार एंटरटेनमेंट के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में रोहित ने एक अनसुना किस्सा बयां किया, जब शाहरुख ने बिना पूरी कहानी सुने उनकी फिल्म साइन कर ली थी। दरअसल, रोहित उस वक्त अपनी अपकमिंग मूवी के लिए हीरो ढूंढ रहे थे लेकिन कई स्टार ने उनका ये ऑफर ठुकरा दिया था। वहीं जब शाहरुख ने उनसे अप्रोच किया तो रोहित ने चार साल से बस्ते में पड़ी स्क्रिप्ट बाहर निकाली। फिर किंग खान के घऱ पर रोहित ने फिल्म का सिंपल आइडिया शेयर किया तो किंग खान तैयार हो गए। शाहरुख ने साफ किया कि, "तेरा दिल साफ है, तेरा नाम कामयाब है, मुझे तुझ पर भरोसा है।" और इसी विश्वास पर पूरी फिल्म का सफर तय हुआ।
ये भी पढ़ें-
Hrithik Roshan की घपलेबाजी, अपने लुक और शॉर्ट के लिए पापा राकेश रोशन को भी देते हैं चकमा
रोहित शेट्टी की फिल्मों का स्टाइल फुल इंटरटेनमेंट से लबरेज होता है। उन्होंने 'सिंघम', 'चेननई एक्सप्रेस', 'गोलमाल' सीरीज, 'सूर्यवंशी' और 'सिम्बा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। अजजय देवगऩ स्टारर 'गोलमाल' उनकी सिग्नेचर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी रही है, जिसकी हर मूवी में कंफ्यूजन और हंसी का का डबल डोज शामिल किया जाता है। 'सिंघम' और 'सूर्यवंशी' जैसी पुलिस थ्रिलर उनके डायरेक्शन की ताकत दिखाती हैं। '
वहीं चेन्नई एक्सप्रेस' में उन्होंने शाहरुख और दीपिका के साथ कॉमेडी और एक्शन का परफेक्ट मिक्सअप पेश किया। रोहित की फिल्मों में डायलॉग, धमाकेदार एक्शन सीन और सिंपल लेकिन असरदार कहानी हमेशा से फैंस को अट्रेक्ट करती है।
