शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' में दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का पहला नेशनल फिल्म अवार्ड मिला है। गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर खास मैसेज लिखकर जश्न मनाया और कहा अब मैं इस अवार्ड के लिए मेंटल डिजाइन कर रही हूं। 

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में एटली की फिल्म 'जवान' में उनके काम के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड मिला है। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी और इसने 1160 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह शाहरुख खान का पहला नेशनल फिल्म अवार्ड है। जहां एक ओर इंटरनेट पर शाहरुख खान के नेशनल फिल्म अवार्ड के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है। वहीं उनकी पत्नी गौरी खान ने भी इस पर एक बेहद खास मैसेज लिखा।

गौरी खान ने शाहरुख खान के लिए शेयर किया खास पोस्ट

गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'वाह शाहरुख खान, ये क्या सफर रहा है। नेशनल अवॉर्ड जीतने पर आपको बहुत-बहुत बधाई। आप इसके हकदार हैं। ये आपकी सालों की मेहनत और लगन का नतीजा है, अब मैं इस अवॉर्ड के लिए एक खास मेंटल डिजाइन कर रही हूं।' इस पोस्ट को देखकर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें..

71st National Awards: बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस से बेस्ट मूवी तक, जानिए किसकी कितनी प्राइज मनी?

71st National Film Awards: मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, शाहरुख को मिला नेशनल अवार्ड

शाहरुख खान ने कब की थी करियर की शुरुआत

शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। उन्होंने साल 1989 में दूरदर्शन के टीवी शो 'फौजी' से एक्टिंग डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 'अभिमन्यु राय' का किरदार निभाया था। इसके बाद वे 'सर्कस' और कुछ अन्य टीवी शोज में नजर आए। बॉलीवुड में शाहरुख खान ने 1992 में फिल्म 'दीवाना' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती और ऋषि कपूर नजर आए थे। 'दीवाना' एक हिट फिल्म साबित हुई और शाहरुख को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में दीं, जिससे वो 'बॉलीवुड के किंग खान' बन गए। शाहरुख खान ने अपने करियर में बाजीगर, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, चेन्नई एक्सप्रेस, जब तक है जान, पठान, जवान, डंकी, जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।