- Home
- Entertainment
- Bollywood
- न्यू लुक में Shraddha Kapoor लगी किलर, दिए ऐसे-ऐसे पोज घायल हुआ कईयों का दिल
न्यू लुक में Shraddha Kapoor लगी किलर, दिए ऐसे-ऐसे पोज घायल हुआ कईयों का दिल
मुंबई में शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूर का नया हेयरस्टाइल और लुक वायरल हो रहा है। फैंस उनके खुले, कर्ली बालों और हाफ टी-शर्ट, जींस वाले अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।

श्रद्धा कपूर कुछ देर पहले मुंबई में एक शूट लोकेशन पर नजर आईं। इस दौरान उनका एकदम न्यू लुक देखने को मिला।
श्रद्धा कपूर खुले बाल और गॉगल लगाएं नजर आईं। उनका न्यू हेयरस्टाइल काफी वायरल हो रहा है। उनके हाफ कर्ली बाल फैन्स को पसंद आ रहे हैं।
श्रद्धा कपूर इस दौरान हाफ टी-शर्ट और जीन्स कैरी किए नजर आए। उन्होंने फोटोग्राफर्स को मुड़-मुड़कर पोज दिए।
श्रद्धा कपूर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैन्स उनकी फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर की 2024 में आई फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल किया था। अमर कौशिक की इस फिल्म ने 874 करोड़ से ज्यादा कमाए थे।
श्रद्धा कपूर की स्त्री सीरीज की फिल्म का तीसरा पार्ट भी आ रहा हैं। मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी तैयार है।
श्रद्धा कपूर के पास फिलहाल किसी फिल्म का ऑफर नहीं है। बताया जा रहा है कि वे स्त्री 3 का शूटिंग जल्दी ही शुरू करेंगी।
ये भी पढ़ें..
साजिद नाडियाडवाला की वो 8 फिल्में, जिनसे मचा BO पर गदर, 4 तो अक्षय की
6 पति का खून-प्यार की भूखी औरत, 14 साल पहले आई वो फिल्म, जिससे हिला BO