सार

एक्टर सिद्धार्थ निगम अपने परिवार के साथ प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल हुए और संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने इस अनुभव को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इसे अविश्वसनीय बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आम से लेकर सेलिब्रिटीज तक महाकुंभ में शामिल होने की तैयारी में हैं और कई तो पहुंच भी चुके हैं। इन्हीं में से एक है एक्टर सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), जो इन दिनों प्रयागराज में है और जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। वे यहां अपने भाई और मां के साथ आए है। सिद्धार्थ ने महाकुंभ से जुड़ी कुछ फोटोज और वीडियोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इनमें वे अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं। वे संगम में डुबकी लगाते भी एक वीडियो में भी दिख रहे हैं। आपको बता दें कि सिद्धार्थ ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में काम किया था। वे मूवी में सलमान के भाई बने थे।

सिद्धार्थ निगम ने परिवार के साथ लगाई संगम में डुबकी

सिद्धार्थ निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ से जुड़ी कई फोटोज शेयर की है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- "महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करना एक ऐसा अनुभव है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर खड़े होकर मुझे जो शांति और सुकून मिला वो अविश्वसनीय है। ऐसा लगा जैसे पवित्र जल ने न सिर्फ शारीरिक अशुद्धियां बल्कि मन की चिंता और बोझ को भी धोकर साफ कर दिया। महाकुंभ में शामिल होना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। ये वो पल है जब आप खुद को ईश्वर से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं"।

प्रयागराज से ही हैं सिद्धार्थ निगम

आपको बता दें कि सिद्धार्थ निगम का जन्म प्रयागराज में हुआ था। उन्होंने यहीं से पढ़ाई भी की है। फिर हायर एजुकेशन के लिए वे मुंबई आ गए थे। उनका बड़ा भाई अभिषेक निगम भी एक्टर हैं। सिद्धार्थ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की। इसके बाद वे 2013 में आई फिल्म धूम 3 में नजर आए। मूवी में उन्होंने आमिर खान के बचपन का रोल प्ले किया था। फिल्म में अपनी सफल शुरुआत करने के बाद उन्होंने 2014 में टीवी सीरियल महाकुंभ एक रहस्य एक कहानी में युवा रुद्र का रोल किया था। फरवरी 2015 में वे शो चक्रवर्ती अशोक सम्राट में नजर आए। 2016 में वे झलक दिखला जा 9 के कंटेस्टेंट रहे। उन्होंने पेशवा बाजीराव, चंद्र नंदिनी, कुंडली भाग्या, अलादीन, बालवीर रिटर्न जैसे सीरियलों में काम किया। वे धूम 3 के अलावा मुन्ना माइकल, किसी का भाई किसी की जान, रानी पिंक जैसी फिल्मों में भी दिखे।

ये भी पढ़ें...

डेब्यू फिल्म हुई हिट तो सदमे में आ गया था ये हीरो, महीनों कमरे में बैठ रोता रहा

ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ बनी साध्वी, कौन है महाकुंभ पहुंची ये हसीना

2025 में नहीं आएगी इन 7 स्टार की कोई फिल्म, लिस्ट में SRK-ऐश्वर्या भी