सार

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला के छोटे भाई शुभदीप की होली की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लोग शुभदीप की मासूमियत और गंभीरता की सराहना कर रहे हैं और सिद्धू मूसे वाला को याद कर रहे हैं।

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला के छोटे भाई शुभदीप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें उस वक्त की हैं, जब हाल ही में देश में होली का त्यौहार मनाया गया। तस्वीरों में शुभदीप को सफ़ेद कुर्ता पायजामा और नीले रंग की पगड़ी में देखा जा सकता है। पैरों में उन्होंने मोजड़ी पहनी हुई है। उनके गालों पर लाल, हरा और गुलाबी रंग नज़र आ रहा है। शुभदीप के चेहरे पर मासूमियत तो दिख ही रही है, उनमें गंभीरता भी नज़र आ रही है। लोग शुभदीप की तस्वीरों से नज़र नहीं हटा पा रहे हैं।

सिद्धू मूसे वाला के भाई की तस्वीरों पर आए ऐसे कमेंट

सिद्धू मूसे वाला के भाई शुभदीप की तस्वीरों पर कमेंट कर लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं और दिवंगत सिंगर को याद कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "नज़र ना लगे मेरे भाई को।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मूसे वाला का भाई दूसरेवाला।" एक यूजर ने लिखा है, "हैप्पी होली छोटे सिद्धू।" एक यूजर का कमेंट है, "गजब ब्रो! सिद्धू मूसे वाला आ गया।" एक यूजर ने लिखा है, "रब भाई को हमेशा खुश रखे।" एक यूजर ने लिखा है, "कोई इतना क्यूट कैसे हो सकता है यार।" एक यूजर का कमेंट है, "लीजेंड मरा नहीं करते।"

 

View post on Instagram
 

 

2022 में हुई थी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहर के गांव में 6 हमलावरों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। एक दिन पहले ही सिंगर की सुरक्षा कम की गई थी। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई की गैग ने ली थी। सिद्धू मूसे वाला की हत्या के तकरीबन 2 साल बाद मार्च 2024 में उनके पैरेंट्स ने बेटे को जन्म दिया। इसके लिए सिद्धू के पैरेंट्स ने IVF का सहारा लिया। सिद्धू का असली नाम शुभदीप था। इसी के चलते उनके छोटे भाई को यही नाम दिया गया।