सार
Sikandar Trailer Update: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फैन्स ट्रेलर को लेकर काफी उत्साहित हैं।
Salman Khan Movie Sikandar Trailer Release Date: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के ट्रेलर की रिलीज का इंतज़ार कर रहे फैन्स के लिए खुशखबरी है। मेकर्स ने फाइनली इसके ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। 'सिकंदर' का ट्रेलर इसकी रिलीज से 7 दिन पहले 23 मार्च यानी रविवार को दर्शकों के सामने रखा जाएगा। जबकि 30 मार्च को तो पूरी की पूरी फिल्म ही थिएटर्स में पहुंच जाएगी। शुक्रवार को फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स इसका नया पोस्टर जारी किया और ट्रेलर लॉन्च का ऐलान भी किया।
कब आएगा 'सिकंदर' का ट्रेलर?
नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "इंतजार ख़त्म हुआ। सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज होगा। इस ईद सिकंदर आ रहा है। सिकंदर 30 मार्च 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" इसके साथ फिल्म के लीड एक्टर सलमान खान, लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, विलेन सत्यराज, एक्ट्रेस काजल अग्रवाल समेत फिल्म की स्टार कास्ट को टैग भी किया गया है। पोस्टर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना को रोमांटिक अंदाज़ में पोज देते देखा जा सकता है।
सलमान खान के फैन्स एक्साइटेड
'सिकंदर' के ट्रेलर की रिलीज डेट आने से सलमान खान के फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं। वे पोस्टर के कमेंट बॉक्स में जाकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "भाईजान आखिरकार आ रहा है। तबाही होगी बॉक्स ऑफिस के टाइगर।" एक यूजर का कमेंट है, "मुझसे इंतज़ार नहीं हो रहा।" एक यूजर ने लिखा, "बाप लेवल एक्शन होने वाला है भाईजान। भाई ईदी लेने आ रहा हूं मैं, पूरा हॉल बुक करने वाला हूं।"
'सिकंदर' का बजट और डायरेक्टर
रिपोर्ट्स की मानें तो 'सिकंदर' का निर्माण लगभग 200 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगडॉस ने किया है, जबकि इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजलि धवन, जतिन सरना और अयान खान जैसे कलाकार भी अहम् भूमिका में नज़र आएंगे।