Sisters Day 2025: बॉलीवुड की 6 ग्लैमरस बहनों की जोड़ी, आपकी फेवरेट कौन?
Sisters Day 2025: सिस्टर्स डे पर हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की 6 स्टाइलिश बहनों की जो खूबसूरती और ग्लैमर में किसी से कम नहीं, लेकिन सिर्फ कुछ ही बहनों को फिल्मों में खूब कामयाबी मिल पाई, बाकी सिर्फ लाइमलाइट में रह गईं।

करिश्मा-करीना कपूर
करिश्मा और करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे फेमस बहनों में से एक हैं। दोनों रील और रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं। बात दोनों के फिल्मी करियर की करें तो ये हिट रहा है। दोनों ही कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
खुशी-जाह्नवी कपूर
खुशी और जाह्नवी कपूर बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार्स किड्स में से एक हैं। दोनों ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं। स्क्रीन के साथ ही दोनों बहनें रियल लाइफ में भी काफी ग्लैमरस हैं। बात करियर की करें तो खुशी अभी तक कोई हिट नहीं दें पाईं हैं। वहीं, जाह्नवी की कुछ फिल्में हिट तो कुछ फ्लॉप रही।
तनीषा-काजोल
तनीषा मुखर्जी और काजोल भी इंडस्ट्री की काफी पॉपुलर बहनें हैं। दोनों लुक वाइज भी काफी खूबसूरत दिखती हैं। बात फिल्मी करियर की करें तो काजोल कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही है, लेकिन तनीषा अपने करियर में कोई भी हिट मूवी नहीं दे पाईं।
नूपुर-कृति सेनन
फिल्म इंडस्ट्री में नूपुर और कृति सेनन की जोड़ी भी लाइमलाइट में रहती है। खूबसूरती के मामले में दोनों बहनें एक-दूसरे को टक्कर देती हैं। बात करियर की करें तो कृति की कई फिल्में हिट हो चुकीं हैं, लेकिन नूपुर अभी तक कोई हिंदी फिल्म में नजर नहीं आईं हैं। उन्होंने म्यूजिक वीडियो में काम किया।
शमिता-शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड में शमिता और शिल्पा शेट्टी की गिनती सबसे ग्लैमरस बहनों में जाती है। दोनों ही स्टाइल और लुक के मामले में कमला दिखती हैं। बता करियर की करें तो दोनों ही बहनों की फिल्मी करियर खास नहीं रहा। सालों से दोनों किसी मूवी में नजर नहीं आईं हैं।
मलाइका-अमृता अरोड़ा
मलाइका और अमृता अरोड़ा की जोड़ी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी सुर्खियों में रहती हैं। दोनों बहनें बेहदर स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आती हैं। वहीं, फिल्मी करियर की बात करें तो दोनों ही फ्लॉप रही हैं। मलाइका ने फिल्मों में आइटम नबंर्स किए है तो अमृता अपने दम कोई भी हिट नहीं दें पाईं