Aamir Khan की 'सितारे ज़मीन पर' ने रिलीज के बाद लाइफ टाइम ₹268 करोड़ कमाए हैं। भारत में इसने ₹199 करोड़ तो वर्ल्ड वाइड $80 लाख (₹69 करोड़) की कमाई की है। धीमी शुरुआत के बावजूद फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
Sitare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान, जेनेलिया देशमुख की फिल्म "सितारे ज़मीन पर" ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब ये फिल्म अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है। अभी तक के आंकड़ों पर निगाह डाली जाए तो भारत में अनुमानित नेट 165 करोड़ रुपये (कुल 199 करोड़ रुपये) और ग्लोबल मार्केट में इसने 80 लाख डॉलर (69 करोड़ रुपये) की कमाई की है। स्पोर्टस ड्रामा-कॉमेडी मूवी ने सिनेमाघरों में कुल 268 करोड़ रुपये की कमाई की है।
300 करोड़ के क्लब से 30 करोड़ दूर
फिल्म की एडवांस बुकिंग की धीमी शुरुआत के बाद किसी ने उम्मीद नहीं की थी की ये मूवी 270 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच सकती है। लेकिन फिल्म अभी भी थिएटर में जमी हुई है, भले ही इसके शो कम हो गए हैं। लेकिन चुनिंदा दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में इस फिल्म के लिए पहुंच रहे हैं।
आमिर खान ने की जोरदार वापसी
"सितारे ज़मीन पर" ने आमिर खान को फिर से स्थापित कर दिया है। इस मूवी ने उनकी डूबती साख को वापस दिलाया है। ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा जैसी डिजास्टर मूवी ने आमिर को गर्त में ढकेल दिया था। लोगों ने मान लिया था कि वे चूक चुके तीर हैं। हालांकि उन्होंने अब जोरदार वापसी की है। सितारे जमीन पर में आमिर खान के अलावा कोर् बड़ा स्टार नहीं है। जेनेलिया देशमुख ने भी लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी की है। लेकिन इस मूवी ने जिस तरह से दर्शकों को प्रभावित किया है, वो आमिर खान की जीवटता को दिखाती है।
सितारे ज़मीन पर ने की दुगुने से ज्यादा की कमाई
सितारे ज़मीन पर, जिसका कथित बजट 120 करोड़ रुपये है, इसमें रीमेक राइट्स, प्रिंट और ऐड का खर्च भी शामिल हैं। हालांकि इसमें आमिर खान ने अपनी फीस शामिल नहीं की थी। ये उनके होम प्रोडक्शन की मूवी है, इसलिए पूरे प्रॉफिट या इसके अधिकतम हिस्से में उनकी जेब में जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक निर्माताओं को 110 करोड़ रुपये का हिस्सा मिलेगा। वहीं फिल्म के डिजिटल राइटस 50 करोड़ रुपये में बेचे जा सकते हैं।
