- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Son Of Sardaar 2 में 8 शानदार-मजेदार डायलॉग्स, 4 को पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
Son Of Sardaar 2 में 8 शानदार-मजेदार डायलॉग्स, 4 को पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
अजय देवगन की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पंजाब से स्कॉटलैंड पर शिफ्ट हुई इस फिल्म की कहानी तो दमदार दिख ही रही है। इसके डायलॉग्स भी शानदार जान पड़ते हैं। पढ़िए विजय अरोड़ा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर से 8 डायलॉग्स..

फिल्म के पहले ही सीन में अजय देवगन एक बुजुर्ग महिला से पूछते हैं कि क्या वह भी डांस करती है? जवाब मिलता है 'हां' और अजय को साबित करने के लिए वो महिला पोल डांस करती है और गिर पड़ती है, तब वे कहते हैं, "हायो रब्बा...बेबी फोल्ड हो गईं।"
अजय देवगन इस सीन में औरत के रोल में नज़र आ रहे दीपक डोबरियाल से बात करते हैं, जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखती है। तब अजय कहते हैं, "पहले तो तू सिर्फ जनानी थी...अब जनानी, ऊपर स पाकिस्तानी...तुम बम फोड़ते हो मेरे देश पर।"
एक सीन में एक लड़की (रोशनी वालिया) की शादी का डिस्कशन चल रहा है। इसमें लड़की के डुप्लीकेट मम्मी-पापा को लेकर बात चल रही है। इसी दौरान मृणाल कहती हैं, "मैं बन जाऊंगी अस्सी-तुस्सी करने वाली सरदारनी...और जस्सी को पापा बनाकर लेकर चलेंगे।"
अजय देवगन कर्नल सरदार के रूप में, जब पहली बार राजा (रवि किशन) से मिलते हैं, तब रोचक बातचीत होती है। रवि किशन इस दौरान कहते हैं, "देश के सिपाही...वो भी सरदार...मैं आपको सैल्यूट करता हूं। मेरा सर आपके सामने गर्व से नीचे झुकता है।"
रवि किशन और मुकुल देव के किरदार के बीच मजेदार बातचीत का एक सीन है। यह इस प्रकार है:-
रवि किशन : ब्रीड मैटर्स
मुकुल देव : पाजी जींस होती है, ब्रीड तो कुत्तों की होती है
रवि किशन : जींस तो पैंट भी होती है...अब तू मुझे अंग्रेजी सिखाएगा।
'सन ऑफ़ सरदार 2' में संजय मिश्रा का कॉमिक अवतार देखने को मिलेगा। ट्रेलर में एक सीन है, जहां वे राजा (रवि किशन) के पापा को लेकर कहते हैं, "क्या कहेगा समाज मोहल्ला कि राजा भैया के पापा का ऊपर से गोल है, नीचे से होल है।"
डॉली अहलुवालिया 'सन ऑफ़ सरदार 2' में अजय देवगन की मां बनी हैं। उनका एक डायलॉग है, जो सरदारों की शान में है। वे कहती हैं, "सरदार जब किसी के लिए खड़ा होता है तो फिर पीठ नहीं दिखाता।"
ट्रेलर के अंत में अजय देवगन 'सन ऑफ़ सरदार' की याद दिलाते हैं और उस फिल्म के डायलॉग को रिपीट करते हुए कहते हैं, "ओ जस्ट जोकिंग...कदी हंस भी लिया करो।"