'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' जैसलमेर में BSF जवानों के बीच लॉन्च हुआ। सिंगर सोनू निगम ने तनोट माता मंदिर में दर्शन किए और 30 साल पहले गाए 'संदेसे आते हैं' को याद किया, जिसने उन्हें एक सीरियस सिंगर बनाया था।
जैसलमेर : जाने-माने बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपने परिवार के साथ जैसलमेर के श्री तनोट माता मंदिर में दर्शन किए। मशहूर सिंगर और आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' की लीड कास्ट 2 जनवरी को जैसलमेर पहुंची। वे यहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की मौजूदगी में 'घर कब आओगे' गाने को लॉन्च करने आए थे। बीएसएफ जवानों से बात करते हुए, सोनू निगम ने 30 साल पहले 'संदेसे आते हैं' गाना गाने को याद किया। उन्होंने कहा कि इसी गाने ने उन्हें पहली बार एक "सीरियस" सिंगर का खिताब दिलाया था।
सोनू निगम ने कहा, "यह गाना (संदेसे आते हैं), यह फिल्म (बॉर्डर), यह टीम मेरे लिए बहुत शुभ रही है। मैं आज भी नहीं भूला हूं। हमने यह गाना 30 साल पहले गाया था। मैंने यह गाना 1995 में गाया था। फिल्म 1997 में रिलीज़ हुई थी। मुझे तब गाने तो मिलते थे लेकिन इतने अहम गाने नहीं मिलते थे। इस गाने ने मुझे पहली बार एक सीरियस सिंगर का खिताब दिलाया। इस गाने की वजह से लोगों ने मुझ पर यकीन किया।"
इवेंट की शुरुआत कलाकारों ने मशहूर राजस्थानी लोक गीत 'केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देस' की शानदार प्रस्तुति से की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लॉन्च किया गया। यह गाना तनोट माता मंदिर के सामने एक ऑडिटोरियम में बीएसएफ जवानों की मौजूदगी में आतिशबाजी के बीच लॉन्च हुआ।
इसके बाद, फिल्म का पॉपुलर गाना "घर कब आओगे" दिखाया गया, जिससे माहौल भावुक हो गया। गाने के लॉन्च के लिए सनी देओल, वरुण धवन और फिल्म की पूरी कास्ट जैसलमेर में मौजूद थी।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह जैसे दमदार कलाकार एक साथ नजर आएंगे। बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के साथ मिलकर पेश किया है। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता की मजबूत प्रोडक्शन टीम ने बनाया है और इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
