सार
जाने-माने सिंगर सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम के घर चोरी हो गई है। सोनू के पिता ने चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उन्हें ड्राइवर रेहान पर शक है, जो पहले उनके घर काम करता था।
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम के घर चोरी हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, चोर ने उनके घर से 72 लाख रुपए का सामान गायब कर दिया है। सोनू के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में अपने पूर्व ड्राइवर रेहान पर शक जताया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शक के आधार पर पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें रेहान बैग लेकर घर के भीतर घुसता दिखा। पुलिस ने रेहान को गिरफ्तार कर लिया है।
19-20 के बीच हुई चोरी :
ओशिवारा पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम ने 72 लाख रुपए की चोरी का केस दर्ज कराया है। अगम निगम मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा में विंडसर ग्रैंड बिल्डिंग में रहते हैं। उनके घर में 19 से 20 मार्च के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
अलमारी के लॉकर से गायब हुए 40 लाख रुपए :
वहीं, सोनू निगम की छोटी बहन निकिता के मुताबिक, मेरे पापा के पास पिछले 8 महीने से रेहान नाम का एक ड्राइवर था, लेकिन काम ठीक नहीं था जिसकी वजह से पापा ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। पापा संडे को वर्सोवा में मेरे घर खाना खाने आए थे। बाद में जब उन्होंने घर जाकर देखा तो मुझे फोन लगाते हुए बताया कि अलमारी में रखे डिजिटल लॉकर से 40 लाख रुपए चोरी हो गए हैं।
CCTV फुटेज से पकड़ाया रेहान :
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि लॉकर से पैसे गायब हैं लेकिन उसे जरा भी नुकसान नहीं हुआ है। इसके बाद पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें उनका पूर्व ड्राइवर रेहान बैग लिए हुए फ्लैट की ओर जाता नजर आया। सोनू निगम के पिता को पहले ही रेहान पर शक था। रेहान ने डुप्लिकेट चाबी से उनके फ्लैट में सेंध लगाई और अलमारी के लॉकर में रखे पैसे चुरा लिए।
ये भी देखें :