Govinda Divorce Update: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। सुनीता ने शादी में धोखा देने का आरोप लगाया है। दोनों काउंसलिंग सेशन से गुजर रहे हैं, लेकिन गोविंदा अधिकतर सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए हैं।
Sunita Ahuja On Govinda: गोविदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए मुंबई के एक फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इस बीच सुनीता का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गोविंदा के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात कर रही हैं।
सुनीता की इमोशनल अपील
सुनीता ने कहा, 'मेरे जितना गोविंदा को पूरी जिंदगी में नहीं जान पाएगगा। मेरे जैसा गोविंदा को कोई नहीं प्यार कर सकता है, ना कोई उसे इतना समझ सकता है।' यह पूछे जाने पर कि उन्हें गोविंदा का कौन सा वर्जन अधिक पसंद है, सुनीता ने कहा कि उन्हें 90 के दशक के सुपरस्टार की याद आती है। 'पुराना गोविंदा, वापस आ जा यार। मेरा ची ची, तू आजा वापस।'
ये भी पढ़ें..
War 2 Collection Day 9: ऋतिक रोशन की फिल्म का फीका पड़ा जलवा, कमाई में भारी गिरावट
सुनीता ले रही हैं काउंसलिंग सेशन
हॉटरफ्लाई के अनुसार, सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 की धारा 13(1)(i), (ia), और (ib) के तहत मामला दर्ज कराया था। हॉटरफ्लाई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जून से, गोविंदा और सुनीता अदालत द्वारा निर्देशित काउंसलिंग के माध्यम से अपने मुद्दों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। जहां गोविंदा की पत्नी व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हो रही हैं, वहीं गोविंदा अनुपस्थित हैं। हालांकि, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि गोविंदा इस काउंसिलिंग को वीडियो कॉल के जरिए ले रहे हैं या नहीं।
क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा है। इसी साल फरवरी में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के रिश्ते में दरार आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ नजदीकियां बढ़ रही थीं, जो उनसे करीब 30 साल छोटी हैं। कहा गया कि इसी वजह से उनकी शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई है और कपल ने छह महीने पहले तलाक की अर्जी भी दाखिल कर दी थी। हालांकि, बाद में गोविंदा के एक पारिवारिक मित्र ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उनके और सुनीता के बीच सबकुछ ठीक है और वे अब भी साथ रह रहे हैं।
