Govinda की पत्नी सुनीता शो 'पति पत्नी और पंगा' में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बताया कि गोविंदा कई अभिनेत्रियों से फ्लर्ट करते थे। इसके साथ ही उन्होंने कई पुराने किस्से भी शेयर किए।
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले कुछ समय से तलाक की अफवाहों के कारण काफी चर्चा में रहे। इस बीच सुनीता रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा - जोड़ियों का रियलिटी चेक' में बतौर गेस्ट जज के रूप में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपने पति गोविंदा के बारे में बात की और कुछ ऐसे खुलासे किए, जिसे सुन सभी लोग हैरान रह गए।
सुनीता आहूजा का खुलासा
सुनीता ने 'पति पत्नी और पंगा' में जाने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में कहा, 'हम खूब हंसे और हमने बीते जमाने के उन मजेदार पलों को याद किया जो आज भी हमारे दिलों के बहुत करीब हैं। मैंने बताया कि गोविंदा ने भले ही कई लोगों के साथ फ्लर्ट किया हो, लेकिन सोनाली ही बच गईं। वो इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन पर उन्होंने कभी अपना जादू नहीं चलाया।'
ये भी पढ़ें..
Coolie OTT पर हुई रिलीज, जानिए फिल्म का बजट, कलेक्शन और स्टार कास्ट सहित सब कुछ
'रामायणम्' की मंदोदरी मौत की ख़बरों के बीच पहली बार दिखी, इस एक चीज़ पर टिकी सबकी नज़र
गोविंदा और सोनाली ने किया है किन फिल्मों में काम
सुनीता ने यह भी बताया कि गोविंदा ने सोनाली को आग (1994) में बड़ा ब्रेक दिया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'दरअसल, गोविंदा ने सोनाली को आग में पहला बड़ा ब्रेक दिया था और वो अक्सर कहते थे कि जब मैं छोटी थी, तो मैं उन्हें सोनाली की याद दिलाती थी। उन पलों को फिर से जीना, कुछ अनकही सच्चाइयां शेयर करना और गोविंदा के अंदाज के एंटरटेनमेंट को सेलिब्रेट करना वाकई बहुत खास था, जो हमेशा से मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रहा है।' पति पत्नी और पंगा में काम करने के बारे में बात करते हुए, सुनीता ने कहा कि यह पुरानी यादों और हंसी से भरी एक खूबसूरत सैर जैसा था। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें गोविंदा के गानों पर फिर से नाचना और सोनाली के साथ स्टेज शेयर करना बहुत पसंद आया। आपको बता दें गोविंदा और सोनाली ने 'जिस देश में गंगा रहता है' और 'अपने दाम पर' जैसी फिल्मों में काम किया है।
कब हुई थी गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी गोविंदा के बॉलीवुड में स्टार बनने से भी पहले साल 1987 में हुई थी। इस कपल ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा और अपनी बेटी टीना आहूजा के जन्म के बाद ही इसे पब्लिक किया। उनका एक बेटा यशवर्धन भी है, जिसका जन्म 1997 में हुआ था। जहां टीना पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं, वहीं यशवर्धन साई राजेश की फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
