Sunny Deol की वो ब्लॉकबस्टर मूवी, जिसके बने 4 रीमेक, 5वां भी कतार में!
सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दामिनी' 1993 में 30 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था और जब यह ब्लॉकबस्टर हो गई तो इसके 4 रीमेक बनाए गए और पांचवें की तैयारी भी की जा चुकी है।

कितने में बनी थी 'दामिनी'
रिपोर्ट्स की मानें तो दामिनी का निर्माण लगभग 2 करोड़ रुपए में हुआ था।फिल्म में सनी देओल के अलावा ऋषि कपूर, मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी, कुलभूषण खरबंदा, परेश रावल, रोहिणी हट्टंगड़ी, टीनू आनंद और सुलभा आर्य की भी अहम् भूमिका थी।
'दामिनी' ने कितनी कमाई की थी?
बताया जाता है कि 'दामिनी' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह कमाई बजट के मुकाबले 5.5 गुना थी, जो इसे ब्लॉकबस्टर बनाती है। फिल्म को क्रिटिक्स की जमकर सराहना मिली थी और आज भी यह कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है।
'दामिनी' के अब तक 4 रीमेक बन चुके
'दामिनी' के रीमेक अब तक चार भाषाओं में बनाए जा चुके हैं। 1993 में फिल्म का रीमेक तेलुगु में 'उर्मिला' नाम से बनाया गया था। फिल्म का निर्देशन तम्मारेड्डी भारद्वाज ने किया था और इस फिल्म में सुमन, सौंदर्या, मालाश्री और मुरली मोहन जैसे कलाकार अहम् किरदार में नज़र आए थे।
तमिल में किस नाम से बनी सनी देओल की 'दामिनी'?
1994 में इस फिल्म का रीमेक तमिल में 'प्रियंका' नाम से बना था, जिसके डायरेक्टर नीलकांता थे। फिल्म में प्रभु, जयम और रवि जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी।
बांग्लादेश में बना 'दामिनी' का रीमेक
'दामिनी' का रीमेक बंगलादेश में 2003 में आया। जानकारी के अनुसार Sotter Bijoy नाम से बनी इस फिल्म का निर्देशन सोहानुर रहमान सोहन ने किया था, जबकि इसमें मोहना, मौसमी रचना बनर्जी, मन्ना, मुल्बुल और नजमा ने अहम् भूमिका निभाई थी।
ओड़िया भाषा में भी बना 'दामिनी' का रीमेक
दामिनी की एक रीमेक ओडिया में Nari Nuhen Tu Narayani नाम से बनाई गई, जो 2007 में रिलीज हुई थी। हिमांशु पारिजा के निर्देशन वाली इस फिल्म सिद्धांत महापात्रा, अर्चना बनर्जी, मिहिर दास और बिजय मोहंती ने अहम् भूमिका निभाई थी।
दामिनी की पांचवीं रीमेक, जो अभी 'कतार' में है
'दामिनी' की रिलीज के बाद इसके अधिकार शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज ने खरीद लिए थे। हालांकि, ख़बरों की मानें तो शाहरुख़ खान ने ये राइट्स सनी देओल को ट्रांसफर कर दिए हैं, क्योंकि उन्होंने अपने बेटे करण देओल के साथ इसका रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, इस रीमेक के बारे में और ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

