सार

सनी देओल ने नितेश तिवारी की 'रामायण' में काम करने की पुष्टि की है। उन्होंने फिल्म की तुलना 'अवतार' और 'प्लेनेट ऑफ द एप्स' जैसी हॉलीवुड फिल्मों से की है। सनी के हनुमान का किरदार निभाने की उम्मीद है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि सनी देओल डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में हनुमान का रोल निभाने जा रहे हैं। अब खुद सनी ने यह पुष्टि कर दी है कि वे यह फिल्म कर रहे हैं। सनी ने इस फिल्म की तुलना हॉलीवुड की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों से की है। 67 साल के सनी देओल मुंबई में स्क्रीन लाइव पर बोल रहे थे। सनी ने रामायण को लॉन्ग टर्म वेंचर बताया है और कहा है कि फिल्म के मेकर्स इसके जरिए भारतीय सिनेमा में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को परिभाषित करना चाहते हैं।

सनी देओल ने 'रामायण' को लेकर क्या कहा?

सनी देओल ने अपने बयान में कहा, "रामायण लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट है। क्योंकि वे इसे उस तरह से बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिस तरह से अवतार और प्लेनेट ऑफ़ द एप्स (दोनों हॉलीवुड फिल्में हैं) बनाई गई थीं। वे सभी तकनीशियन इसका हिस्सा हैं। राइटर और डायरेक्टर इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट हैं कि उन्हें यह फिल्म किस तरह से बनानी है और कैसे इसके किरदारों को पेश करना है।" सनी ने बातचीत के दौरान अपने किरदार के बारे में खुलासा नहीं किया, लेकिन यह कयास लंबे समय से लगाया जा रहा है कि वे इस फिल्म में हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं।

हाल ही में रणबीर कपूर ने की थी 'रामायण' में अपने रोल की पुष्टि

हाल ही में जेद्दा में रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान रणबीर कपूर ने इस बात की पुष्टि की थी कि वे 'रामायण' में राम का रोल निभा रहे हैं। उन्होंने कहा था, "यह दो पार्ट में बन रही है। मैंने पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्दी ही दूसरे पार्ट की शूटिंग करूंगा। उस कहानी का हिस्सा बनने और राम का रोल निभाने के लिए मैं बेहद आभारी हूं। यह मेरे लिए एक सपना है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सबकुछ है। यह भारतीय संस्कृति के बारे में बताती है। यह बताती है कि परिवार और पति-पत्नी क्या होते हैं।"

835 करोड़ के बजट में बन रही 'रामायण'

'रामायण' का निर्माण तकरीबन 835 करोड़ के बजट में हो रहा है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और सनी देओल के अलावा सीता के रोल में साई पल्लवी, लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे, रावण के रोल में यश जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दिवाली और दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर रिलीज किया जाएगा।

और पढ़ें…

वो इकलौती फिल्म, जिसमें बताया गया कौन और कैसी थीं भगवान राम की बहन?

Year Ender: 9 सबसे महंगी फ़िल्में, जो BO पर फ्लॉप और डिजास्टर रहीं!