सार
'गदर 2' का तूफान बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है। अब देखना खास होगा कि यह फिल्म कब 500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल और अमीषा पटेल की मच अवेटेड फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और सारे रिकॉर्ड्स भी तोड़ रही है। पहले 15 अगस्त के नेशनल हॉलीडे और फिर रक्षाबंधन की छुट्टी ने इस फिल्म को खूब फायदा दिलाया। इस फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन भी अच्छी खासी कमाई की है।
'गदर 2' ने 20वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'गदर 2' ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 8.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। 'गदर 2' ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, वहीं तीसरे हफ्तें के बुधवार तक 55.4 रुपए का कलेक्शन किया है। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 20वें दिन को मिलाकर 474.5 करोड़ के आसपास हो गया है। इस फिल्म को रक्षाबंधन की छुट्टी का काफी फायदा हुआ है। दरअसल रक्षाबंधन से पहले फिल्म के मेकर्स ने ऑडियंस के लिए एक खास ऑफर की घोषणा की थी। इसमें था कि अगर आप 'गदर 2' की 2 टिकट खरीदते हैं, तो आपको इसकी 2 फ्री टिकट मिलेगी। ऐसे में लोगों ने इस ऑफर का खूब फायदा उठाया और फिल्म को देखने पहुंचे।
क्या है 'गदर 2' की कहानी
'गदर 2' कुछ ही दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी। उम्मीद है कि यह फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी और 'पठान' के साथ-साथ 'बाहुबली द कन्क्लूजन' को भी पीछे छोड़ देगी। 'गदर 2' उस हिट फिल्म का सीक्वल है, जो 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अमरीश पुरी, ओम पुरी और लिलेट दुबे भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने उस समय 250 करोड़ की कमाई की थी।
आपको बता दें 'गदर 2' की कहानी तारा सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को सीमा पार करने में मदद करता है, क्योंकि उसे पाकिस्तान में बंदी बना लिया गया जाता है।
और पढ़ें..
मुंबई में राघव चड्ढा, मंगेतर परिणीति चोपड़ा से मिलने उनके सेट पर पहुंचे