सार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के मामले में लगातार हो रही देरी की वजह से CBI उनके फैन्स और फैमिली मेंबर्स के निशाने पर है। लोग जांच एजेंसी पर सवाल उठा रहे थे। इस बीच CBI ने केस को लेकर सफाई दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में तीन साल बाद भी CBI फाइनल रिपोर्ट नहीं दे पाई है। अब खुद CBI ने इसके पीछे की वजह बताई है। केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक़, वे अभी भी टेक्निकल सबूतों से जुड़े कुछ सावालों के जवाब का इंतजार कर रहे हैं, जो अमेरिका से आने हैं। बताया जा रहा है कि 2021 में CBI ने गूगल और फेसबुक के कैलिफ़ोर्निया ऑफिस को मेल किया था और उनसे अभिनेता की डिलीटेड पोस्ट्स, चैट्स और ईमेल की जानकारी मांगी थी, ताकि वे कंटेंट का एनालिसिस कर सुशांत की मौत के आसपास के बैकग्राउंड को समझ सकें।
जून 2020 में हुआ सुशांत सिंह राजपूत का निधन
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत मिले थे। मुंबई पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया था। लेकिन सुशांत के पिता ने इसे आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला बताते हुए इसमें CBI जांच की मांग की थी। अभिनेता की मौत के कुछ महीने बाद ही CBI ने जांच अपने हाथ में ली थी।
SSR केस में देरी पर क्या है CBI की सफाई?
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, CBI के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर सफाई देते हुए कहा, "टेक्निकल एविडेंस पर हम अभी भी यूएस की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, जो हमें केस को लॉजिकल कनेक्शन तक ले जाने में मददगार साबित होगा। केस को अंतिम रूप देने में इसी की वजह से देरी रही है।"
SSR के फैमिली वकील ने किया था यह दावा
कुछ दिनों पहले सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने दावा किया था कि CBI अभिनेता की मौत के मामले को धीरे-धीरे ख़त्म कर देना चाहती है। सिंह ने यह भी कहा था कि सुशांत की फैमिली के हाथों में कुछ नहीं हैं, सबकुछ जांच एजेंसियों पर ही निर्भर करता है। उन्होंने मुंबई पुलिस पर तंज कसा था और कहा था कि वह पहले ही केस को डैमेज कर चुकी है। (पढ़ें पूरी खबर)