सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे 'दिखावटी' बताते हुए आंखों में धूल झोंकने वाला बताया है। सीबीआई को रिया चक्रवर्ती  के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। इस पर परिवार ने नाखुशी जताई है।    

Sushant Singh Rajput’s family rejects CBI closure report: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे 'दिखावटी' बताया है। उन्होंने जांच को आंखों में धूल झोंकने वाला बताया है। वहीं सीबीआई को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने पर सवाल उठाए हैं। परिवार के वकील ने रिपोर्ट में सपोर्टिंग डॉक्युमेंट की शॉर्टेज होने की आलोचना की है। वहीं इस क्लोजर रिपोर्ट का विरोध दर्ज कराने की बात कही है। पटना की अदालत इस मामले की सुनवाई 20 दिसंबर को करेगी।

सीबीआई की रिपोर्ट में आरोपियों को क्लीन चिट

केंद्रीय जांच ब्यूरो की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि सुशांत को उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती ने अवैध रूप से बंधक ( mortgage ) बनाकर रखा, धमकाया या आत्महत्या के लिए मजबूर किया। उन्हें इस बात का भी कोई प्रूफ नहीं मिला कि रिया ने एक्टर केे पैसों या सामान का दुरुपयोग किया। सुशांत सिंह की मौत को सीधे-सीधे सुसाइड केस बताया गया है। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस पूरे मामले की लंंबी और गहन जांच हुई है। जिसमें हत्या या सुसाइड के लिए साजिश जैसी कोई बात नहीं मिली है। एक्टर ने आत्महत्या की थी, इसलिए बाकि सभी जांचों को यहीं पर रोका जाना चाहिए। एक पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लोजर दस्तावेज़ से पता चला कि राजपूत ने रिया को 'परिवार' कहा था।

ये भी पढ़ें-

Govinda को गोली लगी तो कैसा था उनकी बेटी टीना आहूजा का हाल? सालभर बाद खुलासा

क्लोजर रिपोर्ट की डिटेल

क्लोजर रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि तमाम जांचों से पता चला है कि सुशांत ने सुसाइड ही किया था। 8 जून, 2020 से 14 जून, 2020 (जिस दिन वह अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फंदे से लटके पाए गए थे) के बीच कोई भी आरोपी उनके साथ नहीं रहा था। रिया और उनके भाई शौविक 8 जून को घर से चले गए थे और उसके बाद घर नहीं आए।

सुशांत ने 10 जून को दोपहर 14:41 बजे व्हाट्सएप पर शौविक से बात की थी, लेकिन 8 जून से 14 जून के बीच रिया से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई थी। सुशांत की रिया या उसके परिवार के किसी भी मेंबर से मुलाक़ात या किसी के जरिए कोई कॉन्टेक्ट का कोई सबूत रिकॉर्ड में नहीं आया है।

ये भी पढ़ें- 

क्या Janhvi Kapoor ने करवाई Buffalo Plasty ? काजोल-ट्विकल को बताया सब सच