- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 29 साल में सुष्मिता सेन ने दीं सिर्फ तीन हिट मूवीज, कुछ ऐसा रहा है उनका फ़िल्मी करियर
29 साल में सुष्मिता सेन ने दीं सिर्फ तीन हिट मूवीज, कुछ ऐसा रहा है उनका फ़िल्मी करियर
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुष्मिता सेन ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह खुलासा कर सबको हैरान कर दिया कि हाल ही में उन्हें हार्ट अटैक आया था और उनकी एंजियोप्लास्टी हो चुकी हैं। जानिए 29 साल से एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव सुष्मिता के करियर के बारे में...

यह भी पढ़ें : 47 साल की सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, जानिए अब कैसी है एक्ट्रेस की हालत
सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता और इसके दो साल बाद 1996 में उन्होंने फिल्म 'दस्तक' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। डायरेक्टर महेश भट्ट की इस फिल्म में मुकुल देव और शरद कपूर जैसे कलाकार दिखाई दिए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।
हिंदी में असफल डेब्यू के बाद सुष्मिता ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और Ratchagan उनकी पहली तमिल थी। हालांकि, उन्होंने बॉलीवुड की अपनी जर्नी पर ब्रेक नहीं लगाया। वे सनी देओल स्टारर 'जोर' में नजर आईं तो वहीं उन्हें संजय कपूर अभिनीत म्यूजिकली हिट फिल्म 'सिर्फ तुम' में भी देखा गया। 1999 में रिलीज हुई 'हिंदुस्तान की कसम' में सुष्मिता पहली बार डबल रोल में नजर आई थीं।
'बीवी नं. 1' सुष्मिता के करियर की पहली हिट फिल्म थी, जो 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। एक्ट्रेस के नाम यही एकमात्र बड़ा अवॉर्ड है। सलमान खान और करिश्मा कपूर स्टारर यह फिल्म 1999 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
बाद में सुष्मिता ने 'फिजा' और 'नायक' जैसी फिल्मों में आइटम नंबर किए। साथ ही एक्ट्रेस के तौर पर वे 'आंखें', 'तुमको न भूल पाएंगे' और 'फिलहाल' समेत कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कोई फिल्म कमाल नहीं दिखा सकीं।
'मैं हूं ना' सुष्मिता सेन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बताई जाती है, जो 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 84 करोड़ रुपए की कमाई की थी और यह उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। इसके बाद सुष्मिता ने कोई हिट फिल्म नहीं दी। पिछली बार वे 2015 में पर्दे पर आई बंगाली फिल्म 'निरबाक' में दिखाई दी थीं।
कुल मिलाकर सुष्मिता सेन की तीन फ़िल्में 'बीवी नं.1', 'मैं हूं ना' और 'मैंने प्यार क्यों किया' ही हिट रहीं। 2020 में सुष्मिता ने OTT प्लेटफॉर्म पर कदम रखा। उनकी वेब सीरीज 'आर्या' ने दर्शकों का दिल जीता और इसके लिए उन्हें करियर का पहला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला।
और पढ़ें…
खुल गया सलमान खान की 'टाइगर 3' में शाहरुख़ खान की एंट्री का राज, जानिए फिल्म से जुड़ा ताजा अपडेट
'तारक मेहता...' के लिए एक लाख रुपए प्रति एपिसोड लेते थे शैलेश लोढ़ा, बताया आखिर क्यों छोड़ दिया शो?
सलमान खान के अब्बू ने जब दूसरी शादी की तो ऐसा था उनकी पहली बीवी का हाल, बेटे अरबाज़ ने किया खुलासा
9 साल में टाइगर श्रॉफ ने किया 9 फिल्मों में काम, एक ब्लॉकबस्टर, बाकी 8 फिल्मों का रहा ऐसा हाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।