डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सबसे ज्यादा जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म हर दिन कमाई में नए रिकॉर्ड बना रही है। खबर आ रही है कि इस फिल्म के एक आइटम डांस से तमन्ना भाटिया को आउट कर दिया गया था। ऐसा क्यों हुआ जानते हैं…
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर तो बॉक्स ऑफिस पर गजब ढा रही है। फिल्म का ऐसा क्रेज है कि वीक डेज में भी इसके शोज हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म से जुड़ी इनसाइड जानकारी आए दिन सामने आती रहती है। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म में एक आइटम नंबर के लिए तमन्ना भाटिया फाइनल थी, लेकिन एन मौके पर उन्हें आउट कर दिया गया। ये फैसला डायरेक्टर आदित्य धर ने लिया था। उन्होंने ऐसा क्यों किया अब इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट सामने आई है।
तमन्ना भाटिया क्यों हुई धुरंधर से बाहर
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की वजह से तमन्ना भाटिया एक बार फिर चर्चा मेंआ गई है। बता दें कि इसमें पहले तमन्ना भी नजर आने वाली थी लेकिन बाद में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया । इसका खुलासा फिल्म के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने एक इंटरव्यू में किया। विजय ने फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में बताया कि दो लड़कियों के रोल के लिए कई ऑप्शन पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा- 'मेरे दिमाग में तमन्ना थी। मैंने उनका नाम भी शेयर किया था पर डायरेक्टर कोई आइटम सॉन्ग नहीं चाहते जो कहानी से बाहर का लगे। उनका मानना था कि अगर एक लड़की रहेगी तो ध्यान स्टोरी से हटकर उसपर चला जाएगा। इसलिए दो लड़कियां रखी गईं। अगर तमन्ना होती तो सबका फोकस उनपर होता है और इससे कहानी बिगड़ जाती'। विजय ने आगे बताया कि रणवीर और सारा अर्जुन के वेडिंग रिसेप्शन वाला सीन बहुत खास था और इसमें डांस नंबर के अलावा भी बहुत कुछ था। आदित्य सर नहीं चाहते थे कि कहानी से कुछ मिनटों के लिए भी ध्यान हटे। इसलिए शरारत... गाने को लेकर उन्होंने ये फैसला लिया था।
ये भी पढ़ें... धुरंधर संजय दत्त की पहली 500 करोड़ी फिल्म, TOP 5 में 2 तो 100Cr से भी नीचे
फिल्म धुरंधर कलेक्शन
फिल्म धुरंधर के कलेक्शन की बात करें तो इसकी रिलीज को 17 दिन हो गए हैं। इसने इतने दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 546.05 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 805.10 करोड़ कमा लिए है। बता दें कि धुरंधर 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। इसने विक्की कौशल की छावा को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, फिल्म ने 17वें दिन 28.8 करोड़ का करोबार किया। फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें... आ रहा वरुण धवन की बदलापुर का सीक्वल, पर कहानी को लेकर चल रही भारी उठा-पटक
