Global Peace Honours 2025 में मुंबई में रणवीर सिंह और शाहरुख खान ने 26/11, पहलगाम व दिल्ली धमाके के शहीदों व पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। रणवीर ने आईपीएस सदानंद दाते को देश का हीरो बताया और SRK ने शांति, एकता का संदेश दिया.

मुंबई में 22 नवम्बर की रात द ग्लोबल पीस ऑनर्स इवेंट होस्ट किया गया, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शरीक हुईं। इनमें रणवीर सिंह, शाहरुख़ खान, सुनील शेट्टी, रजत बेदी, करिश्मा कपूर, मनीषा कोइराला, अनु मलिक और रकुल प्रीत सिंह जैसे सेलेब्स शामिल हैं। रणवीर सिंह और शाहरुख़ खान ने 26/11, पहलगाम और हाल ही में हुए दिल्ली बम ब्लास्ट जैसी घटनाओं के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। अपनी फिल्म 'धुरंधर' के प्रमोशन के व्यस्त रणवीर सिंह ने इवेंट के दौरान 26/11 के हीरो पीएमजी आईपीएस ऑफिसर सदानंद दाते का परिचय भी कराया, जिन्होंने उस आतंकी घटना के दौरान बहादुरी का परिचय दिया था।

रणवीर सिंह ने कराया डॉ. सदानंद दाते का परिचय

रणवीर सिंह ने अपनी दिल छूने वाली स्पीच में डॉ. सदानंद दाते के बारे में बताते हुए कहा, "जीवन के 35 साल इन्होंने देश को समर्पित किए हैं। 26/11 के बाद QRTs, ATCs ऐसे कई सिस्टम बनाने में अपना योगदान दिया। क्राइम ब्रांच EOW, Force One, ATS, NIA सारे ऑर्गेनाइजेशंस में अपनी ज़म्मेदारी सम्पूर्ण निष्ठा से निभाई। पुणे में जन्म, कॉमर्स में मास्टर्स, मॉनिटरिंग ऑफ़ इकॉनोमिक ऑफेंसेस में पीएचडी और किताबों से प्यार...ज़ोरदार तालियां...स्टेज पर स्वागत करिए। अपने महारष्ट्र की शान डॉ. सदानंद दाते जी।" गौरतलब है कि 26/11 हमले के दौरान सदानंद दाते घायल हो गए थे। वे घेरावंदी के दौरान आतंकी अजमल कसाब और अबू इस्माइल का सामना करने वाले पहले लोगों में से एक थे।

SRK ने दी आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि

शाहरुख़ खान ने 26/11 हमले जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और अपनी स्पीच में कहा, "26/11 आतंकी हमले, पहलगाम आतंकी हमले और हाल ही में हुए दिल्ली धमाके में जान गंवाने वाले नागरिकों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। इन हमलों में शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों को मैं सम्मानपूर्वक सलाम करता हूं।" शाहरुख़ खान ने अपनी स्पीच में आगे कहा, "आज मुझे हमारे बहादुर जवानों के लिए चार ख़ूबसूरत लाइन याद आ रही हैं। जब कोई पूछे कि क्या करते तो तो गर्व से कहना देश की रक्षा करते हैं। अगर कोई पूछे कि कितना कमाते हो तो मुस्कराना और कहना कि 140 करोड़ लोगों की दुआएं। और अगर फिर कोई आपसे मुड़कर पूछे कि कभी डर नहीं लगता तो उनकी आंखों में आंखे डालकर कहना कि जो हम पर हमला करता है, उन्हें इसका एहसास होता है।"

Scroll to load tweet…

बकौल शाहरुख़ खान, "आइए हम सब शांति के लिए आगे कदम बढ़ाएं। आइए अपने आसपास जाति, पंथ और भेदभाव को भुलाकर इंसानियत के रास्ते पर चलें, ताकि देश की शांति के लिए हमारे नायकों की शहादत बेकार ना जाए।" SRK ने आगे कहा, "अगर हमारे बीच शांति है तो कोई भी भारत को हिला नहीं सकता। कोई भी भारत को हरा नहीं सकता और कोई भी भारतीयों की हिम्मत नहीं तोड़ सकता।"