सार
'आदिपुरुष' के रिलीज होने के मौके पर प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने इस फिल्म के 10,000 से ज्यादा टिकट आम लोगों को फ्री में दान देने का फैसला किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. ओम राउत की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले 'कार्तिकेय 2' और 'द कश्मीर फाइल्स' के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने घोषणा की है कि वो इस फिल्म के 10 हजार से ज्यादा टिकट्स को दान करेंगे।
अभिषेक तेलंगाना में ही दान करेंगे टिकट्स
'कार्तिकेय 2' के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने बुधवार (7 जून) को सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आदिपुरुष जीवन में एक बार आने वाली फिल्म है, जिसे सभी को सेलिब्रेट करना चाहिए। भगवान श्री राम के प्रति मेरी भक्ति के कारण, मैंने पूरे तेलंगाना में वृद्धाश्रम, सरकारी स्कूलों, अनाथालयों को 10,000+ टिकट मुफ्त में देने का फैसला किया है। टिकट प्राप्त करने के लिए अपने विवरण के साथ गूगल फॉर्म भरें। सभी दिशाओं में जय श्री राम के जयकारे गूंजने चाहिए।’
अभिषेक के पोस्ट पर प्रभास ने किया रिएक्ट
अभिषेक के इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस पोस्ट पर 'आदिपुरुष' में राघव की भूमिका निभाने वाले एक्टर प्रभास ने कमेंट कर लिखा, 'सर ये वाकई सराहनीय कदम है।' आपको बता दें हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने कहा था कि उन्होंने हर थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए खाली रखने का फैसला किया है।
हिंदू रामायण पर आधारित है 'आदिपुरुष'
फिल्म 'आदिपुरुष' हिंदू रामायण पर आधारित है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन मां सीता और सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आएंगे। वहीं सनी सिंह लक्ष्मण का रोल प्ले करते दिखाई देंगे। ये फिल्म हिंदी सहित 4 अन्य भाषाओं में रिलीज होने वाली है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।
और पढ़ें…
क्या नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के रिश्ते में आ गई है दरार? जानिए किस वजह से उड़ रही अफवाह