सार
अदा शर्मा ने हाल ही में 'द केरल स्टोरी' के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे लड़कियों को एक टैंकर में भरकर दूसरे देश ले जाया जाता है। साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि अगर 15 दिनों तक किसी लड़की का लगातार रेप हो रहा हो तो वो इसे कैसे साबित करेगी?
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द केरल स्टोरी' फेम अदा शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म से जुड़े 32,000 महिलाओं की संख्या संबंधी विवाद पर चुप्पी तोड़ी। इस दौरान अदा शर्मा ने कहा कि अगर किसी के साथ प्यार में धोखा हुआ हो और उसके साथ 15 से 20 लोग रेप करते हों, तो इसे कोई कैसे साबित करे?
अदा ने बताई दर्दनाक कहानी
अदा ने कहा, ‘फिल्म शुरू करने से पहले सुदीप्तो सर ने मुझे एक वीडियो दिखाया था, जिसमें महिलाओं और बच्चों को एक टैंकर में डाल दिया गया था जैसे हम कपड़े धोने की मशीन में कपड़े भरते हैं। ऐसे ही उन्होंने 16 घंटे तक रोड पर सफर किया, वे वॉशरूम तक नहीं जा सकती और वे खाना भी नहीं खा सकती थीं। उन्हें एक दूसरे के ऊपर थोप दिया गया, उसमें इतनी भी जगह नहीं थी कि वो ऑक्सीजन ले सकें।’
लड़कियों का होता है बहुत बुरा हाल
अदा ने आगे कहा, 'अब जो लड़कियां इस टैंकर में जा रही थीं, उनका कोई लिखित रिकॉर्ड नहीं है। जब आप उन शरीरों को हटाते हैं, तो यह वैसा ही है जैसे हम वाशिंग मशीन से कपड़े निकालते हैं। उनमें से आधे शरीर टूटी हुई हड्डियां हो जाती हैं, क्योंकि आप उन्हें बस अंदर भर देते हैं। इसलिए, जो लड़कियां स्वस्थ हैं और सेक्स स्लेव हो सकती हैं, उन्हें ISIS कैंप में ले जाया जाता है और जो बच्चे उतने स्वस्थ नहीं होते हैं, उन्हें वहीं छोड़ दिया जाता है और वे मर जाते हैं।'
रेप प्रूव नहीं हो सकता क्योंकि हम लिखकर नहीं बता सकते- अदा
अदा कहती हैं, 'हमारी फिल्म में एक सीन है जब निमाह अपना केस दर्ज कराने जाती है, तो उसके साथ हर दिन 15-20 लोग रेप करते हैं और पुलिस वाले उससे सबूत मांगते हैं। अगर एक महीने तक लगातार 15 लोगों ने आपके साथ रेप किया हो, तो आप सबूत कैसे दोगे। ऐसा करना बहुत मुश्किल होगा। शालिनी को प्यार में धोखा मिला, तो प्यार में धोखा खाने का मामला कैसे दर्ज कराया जाता है। क्या वो काउंट नहीं होता? रेप प्रूव नहीं हो सकता क्योंकि हम लिखकर नहीं बता सकते कि उस लड़के ने हमारे साथ क्या किया।'
और पढ़ें…