सार
Ajay Devgn Charged 35 Crore For 8 Minute. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने पैन इंडियन हिट आरआरआर में 8 मिनट के रोल के लिए 35 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। ऐसा करने वाले अजय इंडिया के पहले एक्टर बन गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स की फीस पिछले कुछ सालों में आसमान छू रही है। यह विश्वास करना मुश्किल है कि केवल तीन दशक पहले चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने 1993 में एक फिल्म के लिए 1.2 करोड़ रुपए चार्ज करके 1 करोड़ का बैरियर तोड़ा था। वहीं, आज, भारत में सबसे ज्यादा फीस पाने वाला एक्टर एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपए से अधिक फीस ले रहा है। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि कई बड़े स्टार्स महज कुछ मिनटों के कैमियो के लिए भी भारी रकम वसूल रहे है। और ऐसा करने वालों की लिस्ट में अजय देवगन (Ajay Devgn) टॉप पर हैं। उन्होंने फिल्म आरआरआर (RRR) में अपने 8 मिनट के रोल के लिए 35 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
हर मिनट 4 करोड़ वसूले अजय देवगन ने
शाहरुख खान, सलमान खान, प्रभास, थलपति विजय और अल्लू अर्जुन जैसे कई स्टार्स एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक चार्ज करते हैं। कई स्टार्स सहायक भूमिका के लिए अपनी कीमत कम कर देते हैं। जबकि ऐसे एक्टर्स भी हैं जो कैमियो के लिए अच्छी खासी रकम वसूल रहे हैं। ऐसा ही एक नाम है अजय देवगन का। अजय ने एसएस राजामौली की आरआरआर में अपने 8 मिनट के कैमियो के लिए 35 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इसका मतलब है कि उन्होंने फिल्म में अपने काम के लिए हर मिनट 4 करोड़ रुपए से अधिक की फीस ली, जो देश में किसी भी एक्टर द्वारा ली जाने वाली फीस से ज्यादा है। आपको बता दें कि इसी फिल्म में अपने 15 मिनट के रोल के लिए आलिया भट्ट ने 9 करोड़ रुपए चार्च दिए थे। दूसरी ओर ऐसे कई बड़े स्टार्स भी हैं, जिन्होंने फिल्मों में कैमियो करने के लिए कोई फीस नहीं ली। शाहरुख खान ने आर माधवन के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकेट्री में कैमियो करने एक पैसा भी नहीं लिया था। इसी तरह सलमान खान ने पठान में फ्री में काम किया था।
इन स्टार्स ने भी वसूली अच्छी रकम
रिपोर्ट्स की मानें तो संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में एक गाने के लिए हुमा कुरैशी ने 2 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इसी तरह, उर्वशी रौतेला ने चिरंजीवी की फिल्म वाल्टेयर वीरय्या में एक गाने के लिए 3 करोड़ रुपए लिए थे। सामंथा रुथ प्रभु ने कथित तौर पर अ्ललू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज के ऊ अंतावा आइटम नंबर के लिए 5 करोड़ रुपए फीस ली थी।
ये भी पढ़ें...
प्रियंका चोपड़ा का वो 1st PHOTOSHOOT, जो बना था किस्मत का गेमचेंजर
झटके में बदली थी भूमि पेडनेकर की लाइफ, दिलचस्प है हीरोइन बनने की कहानी
पति से अमीर है प्रियंका चोपड़ा, जानें कितनी प्रॉपर्टी की है मालकिन
Bigg Boss के घर में रहकर इन 10 स्टार्स की भरी सबसे ज्यादा जेब