सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से शादी की थी। ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से इनकार कर दिया था। ऐसे में धर्मेंद्र ने अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म अपना और फिर हेमा से शादी की। इसके बाद धर्मेंद्र और हेमा के 2 बेटियां हुईं। हालांकि, जब हेमा की बड़ी बेटी ईशा चौथी क्लास में थीं, तभी हेमा ने उन्हें पूरी सच्चाई बता दी थी।
ईशा ने इस वजह से अपनी दोस्त को लगाई थी फटकार
राज कमल मुखर्जी की लिखी गई हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में ईशा ने खुलासा किया है कि वो जब चौथी क्लास में थीं, तो उनकी क्लासमेट ने पूछा कि 'तुम्हारी दो मम्मियां हैं न?' यह बात सुनते ही ईशा को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा, 'क्या बकवास कर रही हो। मेरी सिर्फ एक मां है।' इसके बाद जब वो घर आईं और उन्होंने इस बात को अपनी मां को बताया, तब उन्हें समझ आया कि उनकी मां ने किसी ऐसे व्यक्ति से शादी की है, जो पहले से ही किसी अन्य महिला से शादी कर चुके हैं और उनका एक परिवार भी है। इस बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे कभी भी इस चीज का बुरा नहीं लगा। आज तक मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है और मैं हमें कभी भी असहज महसूस न कराने का पूरा श्रेय मैं अपने पेरेंट्स को देती हूं।'
दूसरे पेरेंट्स को देखकर ईशा को पता चली यह बात
ईशा ने शेयर किया कि जब मैं छोटी थी, तब धर्मेंद्र हर दिन हमारे पास खाना खाने के लिए आते थे, लेकिन कभी रात भर नहीं रुकते थे। इस बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा, 'जब मैं छोटी थी तो मैं अपने दोस्तों के घर जाती थी। वहां पर मैं देखती थी कि उनके पेरेंट्स रात भर उनके पास रहते हैं। तब मुझे एहसास हुआ कि पिता का होना भी नॉर्मल बात है, लेकिन हमें इस तरह बड़ा किया गया है कि हमें इन सबका असर ज्यादा नहीं पड़ा। मां के साथ मैं खुश थी और मैं अपने पिता से भी बहुत प्यार करती थी।'
आपको बता दें धर्मेंद्र ने 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से पहली शादी की थी। इस शादी से उनके चार बच्चे हैं, बेटे सनी और बॉबी देओल, और बेटियां विजेता और अजीता। इसके बाद हेमा और धर्मेंद्र की दोस्ती फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर शुरू हुई थी और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की। इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं- ईशा और अहाना देओल। वहीं हेमा मालिनी से एक बार पूछा गया था कि क्या उन्हें कभी अपने पति की पहली पत्नी प्रकाश कौर से जलन हुई, तो एक्ट्रेस ने तुरंत इससे इनकार कर दिया था।
और पढ़ें..
प्रियंका ने अनु कपूर को क्यों नहीं किया था Kiss, जानें 7 खून माफ का वो किस्सा