'बागी 4' के बाद टाइगर श्रॉफ कई बड़े प्रोजेक्ट्स में दिखने वाले हैं। इस लिस्ट में 'लग जा गले' के साथ-साथ कई फिल्मों का नाम शामिल है। ऐसे में आइए देखते हैं पूरी लिस्ट.. 

Tiger Shroff Upcoming Films: फिल्म 'बागी 4' सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ हरनाज संधू और सोनम बावेजा लीड रोल में नजर आएंगी। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोग इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अंधाधुंध खून खराबा, वॉयलेंस के साथ-साथ जमकर ड्रामा देखने को मिलेगा। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्मों पर नजर डालते हैं।

टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्मों की पूरी लिस्ट

लग जा गले
फिल्म 'लग जा गले' में टाइगर श्रॉफ और जान्हवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें …

शरारत फेम सिंपल कौल का शादी के 15 साल बाद हुआ तलाक, ऐसे हुआ खुलासा

द ट्रांसपोर्टर का हिंदी रीमेक
'द ट्रांसपोर्टर' का हिंदी रीमेक जल्द ही बनने वाला है। इस फिल्म को विशाल राणा बनाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक यह फिल्म कब रिलीज होगी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

मिशन ईगल
टाइगर श्रॉफ फिल्म 'मिशन ईगल' में भी नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में टाइगर के साथ-साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्देशक का नाम अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन टाइगर इस फिल्म में एक एजेंट के रूप में नजर आएंगे।

स्क्रू ढीला
फिल्म 'स्क्रू ढीला' को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में टाइगर के साथ-साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ ड्रामा भी देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें …

Bigg Boss 19 Update: कौन है 'रिवॉल्वर रानी' और 'सौतेली मां', BB शो में मचने वाला है गदर

रैम्बो
फिल्म 'रैम्बो' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रॉनित बोस रॉय भी नजर आएंगे। हालांकि, यह फिल्म कब रिलीज होगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है।