Twinkle Khanna Kajol Two Much Sho' के नए एपिसोड में फराह खान और अनन्या पांडे की जोड़ी ने अपनी मजेदार बातों से माहौल बना दिया। इस दौरान फिल्म मेकर ने चंकी पांडे से क्रश होने की होने की बात कही। वहीं उनकी शर्ट वाले  किस्सों ने खूब मनोरंजन किया। 

Twinkle Khanna Kajol Two Much Show: ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो, "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" के ताज़ा एपिसोड में, होस्ट के साथ एक अनन्या पांडे और फराह खान की जोड़ी शामिल हुई, दोनों के बीच अनोखा रिश्ता है। जिन्होंने अपनी मज़ेदार बातों और प्यारी दोस्ती से फैंस को खूब हंसाया। जब होस्ट ने उनसे पूछा गया कि वे इतनी ऐज गैप के बाद बेस्ट फ्रेंड कैसे बनीं, तो फराह ने बताया, "वह (अनन्या) मेरी बेटी हो सकती थी क्योंकि मुझे चंकी पर बहुत क्रश था। लेकिन भावना की बदकिस्मती से, उन्होंने उससे शादी कर ली।" इस दौरान अनन्या ने कहा, "मेरे पापा आपसे अपनी शर्ट वापस चाहते हैं। और तुम्हारे पास मेरे पापा की शर्ट क्यों है?"

View post on Instagram

फराह खान स्लिप हुईं तो चंकी पांडे ने शेयर किया वीडियो

यह सुनकर ट्विंकल खन्ना ने पूछा, "क्या आपको रात में इसकी स्मैल आती है?" फराह खान ने फिर अपने एक्स-क्रश चंकी पांडे की शर्ट मिलने की मज़ेदार कहानी शेयर की। फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर और अब व्लॉगर ने फराह खान ने बताया, "मैं उनके ( चंकी पांडे) के घर गई थी। मैं फोन पर बात कर रही थी।" अनन्या पांडे ने भी बात में शामिल होते हुए बताया, "वह (फराह) फोन पर बात कर रही थीं और बहुत ही कंफर्टेबल होकर बातचीत कर रही थीं। अनन्या ने बताया कि उस समय मेरा कुत्ता बहुत बीमार था। इसलिए वह कहीं भी सुसु कर रहा था। फराह खान देख नहीं पाई और उनका पैर उस पर पड़ गया। वे फिसल कर बुरी तरह गिर गईं। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

ये भी पढ़ें- 

Bobby Deol ने खोले धर्मेंद्र के कई राज? बताया- क्यों करते हैं इतना अकेलापन महसूस

फराह खान ने वापस नहीं की चंकी पांडे की शर्ट

फराह ने फिर कहा, "सीसीटीवी की ये फुटेज को चंकी ने अपने पूरे फैमिली चैट ग्रुप में भेज दिया है।" उन्होंने आगे बताया, "इसके बाद तो फिर मुझे चंकी के घर पर ही नहाना पड़ा और फिर उन्होंने मुझे एक ₹50 का गोवा का शर्ट दिया। होस्ट ने पूचा ₹50 का ! फराह बोलीं, तुम्हें पता है बागा बीच के बाहर कैसी शर्ट मिलती है? ये कोई 3 साल पहले की बात है। और वो आज भी वो शर्ट वापस चाहते हैं।" ट्विंकल ने मज़ाक में कहा कि फराह के रसोइए दिलीप ने अब तक उस शर्ट को पोछे में बदल दिया होगा।

ये भी पढ़ें-

यश की फिल्म KGF के एक्टर हरीश राय का 63 की उम्र में निधन, कैंसर से हारे जंग