- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Dhanteras पर उर्वशी रौतेला ने लाल ड्रेस में ढाया कहर, दी एक खुशखबरी, देखें 7 Photo
Dhanteras पर उर्वशी रौतेला ने लाल ड्रेस में ढाया कहर, दी एक खुशखबरी, देखें 7 Photo
Dhanteras 2025 के दिन एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे लाल रंग की ड्रेस में काफी ख़ूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ एक खुशखबरी भी शेयर की है, जो उनके करियर से जुड़ी है।

उर्वशी रौतेला की मानें तो उनके तीन गानों को यूट्यूब पर 1-1 अरब से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। इस खबर ने 31 साल की एक्ट्रेस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। उनके मुताबिक़, वे ना सिर्फ इस अचीवमेंट को हासिल करने वाली पहली, बल्कि सबसे युवा इंडियन एक्ट्रेस भी बनी हैं।
यह भी पढ़ें : Urvashi Rautela Creats History: बॉलीवुड की पहली हीरोइन, जिसने खरीदी 12 CR की लग्जरी कार
उर्वशी ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "पहली और सबसे युवा इंडियन एक्ट्रेस, जिसके गानों को यूट्यूब पर अलग-अलग एक अरब यानी टोटल 3 अरब व्यू मिले। (सनम रे+हुआ है आज+लवडोज)। यह ऐलान करते हुए मैं बेहद विनम्र और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।"
उर्वशी ने आगे लिखा है, "मुझे यह शानदार खबर दीवाली पार्टी के दौरान मिली। अभी भी यकीन नहीं हो रहा। मेरा दिल मेरे अविश्वसनीय फैन्स, मेरे प्रियजन और उन सभी के प्रति कृतज्ञता से भर गया है, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया, मुझे सपोर्ट किया, मेरे लिए लड़े और मेरे सफ़र में मेरा हौसला बढ़ाया।"
बकौल उर्वशी, "आपको अंदाजा नहीं है कि मेरे दिल में आप सभी के प्रति कितना प्यार है। यह असीमिति और बिना शर्त है। मेरे सभी शुभचिंतकों और खासकर मेरे उर्वशीयंस का शुक्रिया। आप सभी मेरा सच्चा आशीर्वाद हैं।"
अंत में उर्वशी ने सभी को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "आप सभी को धनतेरस और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। माता लक्ष्मी आप पर और आपके परिवार पर समृद्धि, प्यार और प्रकाश की बरसात करे। ढेर सारे प्यार के साथ- उर्वशी रौतेला।"
उर्वशी रौतेला 2015 में मिस दिवा- मिस यूनिवर्स इंडिया रहीं और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वे 15 साल की उम्र से मॉडलिंग इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उर्वशी ने 2013 में सनी देओल के साथ फिल्म 'सिंह साहब दि ग्रेट' से एक्टिंग में दुनिया में कदम रखा था।
उर्वशी रौतेला बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वे 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'हेट स्टोरी 4', 'पागलपंती' और 'डाकू महाराज' (तेलुगु) जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। उन्हें आगे 'ब्लैक रोज', 'वेलकम टू दि जंगल' और 'कसूर 2' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।