वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर काफी मजेदार है। इसमें रोमांस-ड्रामा और फुल एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है।
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेडेट फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर सोमवार को रिवील किया गया। इसके डायरेक्टर शशांक खैतान। मूवी को करन जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। सामने आया ट्रेलर कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से भरा पड़ा है। करन ने ट्रेलर वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसपर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और मूवी देखने के लिए क्रेजी नजर आ रहे हैं। 2.54 मिनट के ट्रेलर में वरुण की कॉमिक टाइमिंग के साथ जाह्नवी की मासूमियत और ग्लैमर का तड़का जोरदार नजर आ रहा हैं।
क्या है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर में
फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शुरुआत में वरुण धवन बाहुबली लुक में नजर आते हैं और बैकग्राउंड में आवाज आती है गली गली तेरी लौ जली जियो रे बाहुबली। वरुण का डायलॉग सुनाई देता है- अनन्या की फेवरेट फिल्म है बाहुबली, इसलिए मैं उसे बाहुबली स्टाइल में प्रपोज करने वाला हूं, लेकिन अनन्या कहती है- नो मैं ये शादी नहीं कर सकती। इसके बाद जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सर्राफ की एंट्री होती है। ट्रेलर में वरुण और जाह्नवी अपने प्यार को पाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं। इसी बीच कई अजीबोगरीब घटनाएं भी होती हैं। बीच में कुछ गाना-बजाना और डांस भी देखने को मिल रहे हैं। ओवरऑल ट्रेलर मजेदार है। ट्रेलर देखकर रोहित वाहवई नाम के यूजर ने लिखा- एक नंबर है ट्रेलर। वरुण जन्नत नाम के यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं असली ट्रेलर। ऋषभ जोशी नाम के यूजर ने लिखा- काफी समय बाद कोई अच्छा ट्रेलर देखने को मिला है। देवेश अमेठा नाम के यूजर ने लिखा- फिल्म का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं, ब्लाकबस्टर होगी। तेजस ललवानी नाम के यूजर ने लिखा- हंसी से भरा पड़ा है पूरा ट्रेलर।
ये भी पढ़ें... सौरभ शुक्ला को एक लालच एक्टिंग में लेकर आया, जानें किस किरदार से छाए बॉलीवुड में

कब रिलीज होगी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
डायरेक्टर शशांक खैतान की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी इसी साल दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके प्रोड्यूसर शशांक खैतान, करण जौहर, अदार पूनावाला, हीरू जौहर हैं। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे पहले इसी साल 18 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। फिर इसे 12 सितंबर को रिलीज किया जाना तय हुआ था।
ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार क्या Jolly LLB 3 से तोड़ेंगे 2019 का खुद का धांसू रिकॉर्ड, कमाने होंगे इतने करोड़
