सार
मशहूर कॉमेडियन अहसान कुरैशी ने एशियानेट न्यूज़ हिंदी से बातचीत में बीरबल के निधन की पुष्टि की और इसकी वजह भी बताई है। बीरबल का असली नाम सतिंदर कुमार खोसला था और उन्होंने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीरबल (Birbal) के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता सतिंदर कुमार खोसला ( Satinder Kumar Khosla) का निधन हो गया है। मशहूर कॉमेडियन अहसान कुरैशी (Ahsaan Qureshi) ने एशियानेट न्यूज़ हिंदी से खास बातचीत में उनके निधन की पुष्टि की। उनके मुताबिक़, बीरबल के सिर पर छत का एक टुकड़ा गिरा था, जिसकी वजह से वे घायल हो गए थे। यह टुकड़ा उनके सिर पर उसी जगह लगा, जिस जगह उन्हें दो साल पहले भी चोट लगी थी।इसकी वजह से उनके सिर पर गूमड़ उठ आया था, जो अंदर ही अंदर बढ़ता जा रहा था। डॉक्टर्स की सलाह पर दो महीने पहले ही उन्होंने इसका ऑपरेशन कराया था। लेकिन उसके बाद वे कभी खड़े नहीं हो सके।
घर में हर दिन होती थी बीरबल की फिजियोथेरेपी
अहसान कुरैशी ने आगे बताया कि घर में बलबीर की हर दिन फिजियोथेरेपी होती थी। उन्हें पकड़ कर चलाया जाता था। लेकिन उनके पैरों में ताकत नहीं बची थी। लंबे समय तक बिस्तर पर रहने की वजह से उनकी ब्लड शुगर बढ़ गई थी। जब शुगर बहुत ज्यादा हाई हो गई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां अंतिम वक्त तक वे ICU में रहे। वे घर के नजदीक ही अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां बुधवार (12 सितम्बर) को उन्होंने अंतिम सांस ली।
अहसान कुरैशी ने दी श्रद्धांजलि
अहसास कुरैशी कहते हैं, "बीरबल 85 साल के थे। लेकिन अंतिम वक्त तक जिंदादिल इंसान रहे। ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं है, जिसके साथ उन्होंने काम नहीं किया हो। राजेश खन्ना, देव आनंद, शम्मी कपूर से लेकर मनोज कुमार तक के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की थी। उनकी जिंदगी की सबसे अच्छी फिल्म 'शिर्डी के साईंबाबा' थी, जिसमें उनका निगेटिव रोल था, लेकिन आखिरी तक था। मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले।"
बीरबल ने 500 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बीरबल ने अपने करियर में हिंदी, पंजाबी, मराठी और भोजपुरी की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उन्होंने मनोज कुमार के साथ 'उपकार', 'रोटी कपड़ा और मकान' और 'क्रांति' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। 'शोले' और 'अनुरोध' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने छोटे, लेकिन यादगार रोल निभाए थे।
और पढ़ें…
10 साल बड़े सैफ अली खान की बीवी क्यों बनी करीना कपूर? सामने आई असली वजह