सार
विक्की कौशल ने बताया कि “मेरे माता-पिता ने हमेशा जरुरत और लग्जरी लाइफ में एक डिस्टेंस बनाकर रखा । वे हमेशा कहते रहे कि जरुरत एक ऐसी चीज़ है जो आपको हमेशा प्रोवाइड की जाएगी, विलासिता एक ऐसी चीज़ है जिसे आपको खुद कमाना होगा ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । विक्की कौशल ने एक एक्टर बनने से पहले अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। कैटरीना कैफ के पति ने खुलासा किया है कि जिस तरह उनके माता-पिता ने लाइफ के साथ चलना सिखाया है, यही वजह है कि सक्सेस उनके सिर नहीं चढ़ी । वे हमेशा विनम्रता को ऊपर रखते हैं । विक्की ने फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मिडिल क्लास वेल्यू मूल्य उनके अंदर इस हद तक शामिल हैं कि वह कभी भी उनसे पूरी तरह ऊपर नहीं उठ पाएंगे।
विक्की कौशल के घऱ में था ज़बरदस्त अनुशासन
विक्की कौशल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि “मेरे माता-पिता ने हमेशा जरुरत और लग्जरी लाइफ में एक डिस्टेंस बनाकर रखा । वे हमेशा कहते रहे कि जरुरत एक ऐसी चीज़ है जो आपको हमेशा प्रोवाइड की जाएगी, विलासिता एक ऐसी चीज़ है जिसे आपको खुद कमाना होगा । वह हमेशा लिमिटेशन पर फोकस करते थे। जब हम कॉलेज जाते थे, हमारे पास घर पर दूसरी कार भी थी, लेकिन मुझे उसे चलाने की परमिशन नहीं थी । हम लोग सिंगल पर्सन के लिए कार का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे । अगर मुझे काम तलाशने के लिए जाना होता था तो मुझे बस या ऑटो ही लेना पड़ता था ।
मां ने दी नसीहत
विक्की ने बताया कि कैसे उसकी मां उसकी कमियां को बारे में अलर्ट करती रहती थीं। विक्की ने बताया कि साल 2018 या 19 में, एक लीडिंग अखबार ने उन्हें ‘मोस्ट डिज़ायरेबल’ लिस्ट में शामिल किया था । इसके बाद एक मौका ऐसा भी आया जब दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने की वजह से मैं मोटा हो गया । एक दिन में यूं ही लेटा हुआ था, मेरी शर्ट खुली हुई थी, इसके बाद मेरी मां ने कहा, 'आ देख लो, ये है मोस्ट डिज़ायरेबल' ।
पहली फिल्म में क्रिटिक्स की मिली तारीफ
विक्की कौशल ने नीरज घायवान की फिल्म मसान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इससे पहले, उन्होंने अनुराग कश्यप के साथ उनकी 2012 की ब्लॉकबस्टर गैंगस्टर ड्रामा गैंग्स ऑफ वासेपुर में सपोर्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया था । विक्की कौशल वीना कौशल और एक्शन डायरेक्टर सैम कौशल के बेटे हैं । विक्की का एक छोटा भाई सनी कौशल है, जो एक एक्टर भी है ।
विक्की कौशल का वर्क फ्रंट
विक्की कौशल अगली बार मेघना गुलज़ार की रोमांटिक कॉमेडी मूवी में दिखाई देंगे । इस सैम बहादुर और आनंद तिवारी ने को- डायरेक्ट किया है। इसमें उनकी को- एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हैं।
ये भी पढ़ें-
क्या 170 करोड़ है मनोज बाजपेयी की नेट वर्थ? एक्टर का रिएक्शन सुनकर हो जाएंगे हैरान