सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें करीना कपूर खान राष्ट्रगान गा रही हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी, जिसकी वजह से वो खूब ट्रोल हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अब इस इवेंट के सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं। हालांकि उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो राष्ट्रगान गाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में करीना का पोस्चर देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

ट्रोलर्स के निशाने पर करीना कपूर खान

करीना इस वायरल वीडियो में राष्ट्रगान गा रही हैं। इस वीडियो में पहले तो वो सीधी खड़ी हो कर राष्ट्रगान गा रही हैं। इसके बाद वो अपने दोनों हाथ को पकड़ लेती हैं। अब करीना के ऐसे पोस्चर को देखने के बाद लोग उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे। लोगों का कहना है कि एक सेलिब्रिटी को तो इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। जहां एक यूजर ने कहा, 'करीना को यह नहीं करना चाहिए था।' दूसरे ने कहा, 'इसे कोई बताओ कि नेशनल एंथम में सावधान खड़े होते हैं। हाथ पकड़कर नहीं।' वहीं तीसरे ने कहा, 'करीना ने देश का अपमान किया है। अगर उन्हें ऐसा करना था तो उन्हें राष्ट्रगान गाना ही नहीं चाहिए था।

View post on Instagram
 

 

इसके अलावा करीना का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टेज पर जाकर मोमबत्ती से दिया जला रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी सैंडल नहीं उतरी। इस पर लोगों का कहना है कि दीप जलाना कोई मजाक है क्या, जो चप्पल जूते पहले ही जला रहे हो। इसके संस्कार ही नहीं अच्छे हैं।

View post on Instagram
 

 

करीना कपूर खान का वर्कफ्रंट

करीना कपूर खान को आखिरी बार आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जो सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं करीना की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही 'जाने-जान' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए करीना OTT पर डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में करीना कपूर के अलावा एक्टर जयदीप अहलावत और विजय वर्मा नजर आएंगे। यह फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

और पढ़ें..

पूजा भट्ट ने पिता महेश भट्ट संग किए कॉन्ट्रोवर्शियल लिपलॉक पर किया रिएक्ट, कही यह बात