सार

विवेक ओबेरॉय ने अपने पहले प्यार और उसकी दर्दनाक मौत के बारे में खोला दिल। १३ साल की उम्र में शुरू हुई प्रेम कहानी का दुखद अंत जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विवेक ओबेरॉय की मानें तो तब वे 13 साल के थे, जब उन्हें 12 साल की लड़की से प्यार हो गया था और यह उनका पहला प्यार था। लेकिन उनकी इस प्रेम कहानी का अंत ऐसा हुआ, जिसका उन्हें अंदाजा भी नहीं था। विवेक के मुताबिक़, उन्होंने अपनी इस गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने से लेकर बच्चे पैदा करने तक का सपना देख डाला था। लेकिन एक उनकी लव स्टोरी में ऐसा तूफ़ान आया, जिसे वे अभी तक भूल नहीं पाए हैं। विवेक ने एक बातचीत के दौरान अपनी इस पहली लव स्टोरी शेयर की है, जो दिल दहलाने वाली है।

विवेक ओबेरॉय को आई अपने पहले प्यार की याद

विवेक ओबेरॉय ने मैन्सएक्सपी को दिए इंटरव्यू में बताया, "मेरी जिंदगी में काफी पहले, मेरी बचपन की स्वीटहार्ट...वह 12 साल की थी और मैं 13 साल का था। हम डेट कर रहे थे। हम जब रिश्ते में आए, तब मैं 18 साल का था और वह 17 साल की। मैंने सोचा था कि यही है, जिसके साथ मैं कॉलेज जाऊंगा, शादी करूंगा और बच्चे पैदा करूंगा। मैंने अपने दिमाग में उसके साथ पूरी जिंदगी प्लान कर ली थी।"

जब गर्लफ्रेंड ने नहीं उठाया विवेक ओबेरॉय का कॉल

विवेक ओबेरॉय ने इसी बातचीत में अपनी इस पहली गर्लफ्रेंड की मौत के बारे में भी बताया। वे कहते हैं, "मैं लगातार उसे कॉल कर रहा था, लेकिन वह जवाब नहीं दे रही थी। उसने मुझे पहले बताया था कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और मुझे लगा कि उसे सर्दी होगी। जब मेरा उससे और उसकी फैमिली संपर्क नहीं हो सका तो मैंने उसके कजिन को फोन किया और मुझे पता चला कि वह अस्पताल में भर्ती है। मैं वहां भागा।"

GF की मौत से टूट कर बिखर गए थे विवेक ओबेरॉय

बकौल विवेक, "हम 5-6 साल तक रिश्ते में थे और वह मेरे सपनों की लड़की थी। फिर मुझे पता कि उसे एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया (ALL) था और यह फाइनल स्टेज में था। मैं पूरी तरह सदमे में था। हमेने हर तरह की कोशिश की, लेकिन दो महोने के अंदर ही उसकी मौत हो गई। मैं टूट गया था और पूरी तरह बिखर गया था।"

मौत पर यकीन नहीं कर पा रहे थे विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय के मुताबिक़, वे अपनी गर्लफ्रेंड के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। बावजूद इसके वे यह नहीं मान पा रहे थे कि उनकी गर्लफ्रेंड अब नहीं रही। वे कहते हैं, "उसकी मौत ने मुझे बुरी तरह प्रभावित किया। लंबे समय तक राह चलते लोगों में मैं उसे देखता रहा। भले ही मैं उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। बाद में मुझे कुछ राहत तो मिली, लेकिन मैं यह नहीं मान पाया कि वह अब नहीं रही। इसी ने मुझे कैंसर से जूझ रहे बच्चों की मदद के लिए प्रेरित किया।"

खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे विवेक ओबेरॉय

फिल्मों में आने के बाद विवेक ओबेरॉय का नाम ऐश्वर्या राय के साथ जुड़ा था। हालांकि, यह रिश्ता लंबा नहीं चला। 2010 में विवेक ओबेरॉय ने पॉलिटिशियन जीवाराज अल्वा की बेटी प्रियंका अल्वा से शादी की। वे एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं।

और पढ़ें…

VIDEO: विवेक ओबेरॉय ने की बिश्नोई समाज की तारीफ़! बोले- यहां हिरण मर जाए तो...

हिट फिल्म के बाद 14-15 महीने बेरोजगार रहा, फिर लेना पड़ा वो फैसला