- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ऋतिक रोशन की वो 8 महाडिजास्टर फिल्में, जिन्हें देखकर अच्छे मूड की बज जाएगी बैंड
ऋतिक रोशन की वो 8 महाडिजास्टर फिल्में, जिन्हें देखकर अच्छे मूड की बज जाएगी बैंड
Hrithik Roshan Flop Films: ऋतिक रोशन ने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में दी हैं। इन फिल्मों ने उनके करियर पर बुरा असर डाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में..

न तुम जानों न हम
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'न तुम जानों न हम' फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। मेकर्स को शुरुआत में कुछ उम्मीदें थीं क्योंकि इसमें बड़े सितारे थे, लेकिन कहानी और निर्देशन कमजोर रहा। इस वजह से यह कुछ खास कमाई नहीं कर पाई।
मुझसे दोस्ती करोगे
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ में करीना कपूर, ऋतिक रोशन, रानी और उदय चोपड़ा लीड रोल में थे। इस फिल्म ने महज 12.95 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
मैं प्रेम की दीवानी हूं
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' फ्लॉप हुई थी। इसके फ्लॉप होने की एक वजह यह थी कि फिल्म बहुत लंबी थी। वहीं कहानी और निर्देशन ने दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं किया।
लक्ष्य
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘लक्ष्य’ में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे, लेकिन तब भी यह कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।
लक बाय चांस
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘लक बाय’ चांस लगभग 10-12 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी, लेकिन इसने महज 9 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन गेस्ट अपीरियंस में नजर आए थे।
काइट्स
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘ काइट्स’ में ऋतिक रोशन और बारबरा मोरी, कंगना रनौत अहम रोल में नजर आए थे। 60-70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 48 करोड़ की कमाई की थी।
गुजारिश
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म गुजारिश 50-60 करोड़ के बजट में बनी थी। वहीं इसने भारत में महज 30-32 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, यह फिल्म ऋतिक रोशन के करियर की सबसे अच्छी एक्टिंग में से एक मानी जाती है।
मोहनजोदड़ो
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहनजोदड़ो' लगभग 115 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन इसने भरत में महज 58 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

