- Home
- Entertainment
- Bollywood
- War 2 Advance Booking: ऋतिक रोशन और Jr Ntr की मूवी ने कमाए इतने करोड़, रजनीकांत को दे रहे टक्कर
War 2 Advance Booking: ऋतिक रोशन और Jr Ntr की मूवी ने कमाए इतने करोड़, रजनीकांत को दे रहे टक्कर
War 2 की एडवांस बुकिंग भारत में 2.24 करोड़ रुपये पार कर चुकी है, जबकि रजनीकांत की कुली की एडवांस बुकिंग 16 करोड़ के करीब है। दोनों फिल्में 14 अगस्त को रिलीज होंगी और बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देंगी।

14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 की एडवांस बुकिंग में दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस फिल्म की भारत में अब तक 56,513 टिकट बुक हो चुकी हैं, जिससे इसका प्री-सेल कलेक्शन लगभग 2.24 करोड़ रुपये हो गया है।
वॉर 2 हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी में 2D, 3D और IMAX फॉर्मेट में रिलीज होगी। इसकी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने करीब 5178 स्क्रीन भारत में बुक कर रखी हैं। दुनिया भर में वॉर 2 ने कुल 3.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
वॉर 2 को मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और नॉर्थ अमेरिका से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यूएसए बॉक्स ऑफिस पर 24 घंटों में यह 8.5% की स्पीड से कमाई कर रही है।
वॉर 2 की इस समय IMBb की रेटिंग 7.5 है। रिलीज होने के बाद इसकी रेटिंग में बदलाव हो सकता है।
वैसे वॉर 2 मूवी में कियारा आडवाणी ने बेहद सिजलिंग और बिंदास सीन दिए हैं। सेंसर बोर्ड ने तो कुछ सीन को कट करने की सलाह दी है। एक्ट्रेस का गाने में बिकिनी वाला सीन पहले ही वायरल हो चुका है। हालांकि सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के बाद इसमें कई सीन गायब हो जाएंगे।
वहीं, रजनीकांत की फिल्म कुली की एडवांस बुकिंग अमेरिका सहित दुनियाभर में वॉर 2 से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। खासकर नॉर्थ अमेरिका में कुली ने $1.06 मिलियन (लगभग ₹8.7 करोड़) की एडवांस कमाई की है। भारत में कुली की एडवांस बुकिंग भी 16 करोड़ रुपये के करीब है, जो वॉर 2 की तुलना में बहुत अधिक है। कुली भी 14 अगस्त को रिलीज होगी और तमिल, तेलुगु सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।