सार

अशोक पंडित की फिल्म 72 हूरों का डिजिटल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में आतंकवाद की काली दुनिया का सच दिखाया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मच अवेटेड फिल्म '72 हूरों' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि इस फिल्म में आतंकवाद की काली दुनिया के सच को दिखाया जाएगा। इस ट्रेलर में आतंकवादी पहले लोगों का ब्रेनवॉश कर रहे हैं। इसके बाद वो उन्हें लोगों की जान लेने पर मजबूर कर रहे हैं। अब इस धमाकेदार ट्रेलर को देखकर लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

72 हूरों' की खोज में निकले 2 आतंकवादी

'72 हूरों' के ट्रेलर की शुरुआत में एक मौलवी मदरसे में लोगों को बताता है कि अगर आप जिहाद के नाम पर लोगों का कत्ल करेंगे तो आप को जन्नत में '72 हूरों' नसीब होंगी। इस फिल्म के अंदर मुंबई अटैक को लेकर दिखाया गया है, जिसमें 2 लोग मुंबई में अटैक करने का प्लान करते हैं और इसके बाद कई परिवार उजड़ जाता है। इस हमले में आतंकवादी मारे जाते हैं, जो मरने के बाद '72 हूरों' को खोजते हैं। अब उन्हें हूरें नसीब होती हैं या नहीं यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

 

CBFC ने नहीं दिया फिल्म को ग्रीन सिग्नल

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया है कि इस ट्रेलर को नेशनल अवॉर्ड विनर संजय पूरन सिंह चौहान ने लॉन्च किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि यह फिल्म इसी साल 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें फिल्म रिलीज से पहले ही काफी कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गई है। वहीं सेंसर बोर्ड ने भी कई मुद्दों पर आपत्ति जताई थी और इस ट्रेलर को ग्रीन सिग्नल देने से मना कर दिया था। हालांकि इसके बावजूद ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

और पढ़ें..

Blind Teaser: सीरियल किलर की हैवानियत देख खड़े हुए रोंगटे, सस्पेंस-थ्रिलर से भरी सोनम कपूर की मूवी