Welcome To The Jungle Promo. अक्षय कुमार ने क्रिसमस पर 'वेलकम टू दि जंगल' का प्रोमो शेयर किया, जिसमें सुनील शेट्टी, परेश रावल, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, अरशद वारसी समेत स्टार्स हैं। अहमद खान डायरेक्टेड, 2026 रिलीज। अक्षय के दो लुक, एक्शन मोड, शूट रैप। 

अक्षय कुमार की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'वेलकम 3' यानी 'वेलकम टू दि जंगल' का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें स्टार्स की फ़ौज दिखाई दे रही है और खास बात यह है कि खुद अक्षय को पहली बार में पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। खिलाड़ी कुमार ने क्रिसमस के मौके पर यह प्रोमो शेयर किया और फिल्म की रिलीज को लेकर भी अपडेट दिया है। 'वेलकम टू दि जंगल' 2007 में शुरू हुई 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसका दर्शक लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फाइनली यह इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है।

'वेलकम टू दि जंगल' के प्रोमो में दिखे कई स्टार्स

'वेलकम टू दि जंगल' मल्टीस्टारर फिल्म है और इसके लेटेस्ट टीजर में इनकी झलक देखने को मिली है। प्रोमो में अक्षय कुमार के अलावा सुनील शेट्टी, परेश रावल, रवीना टंडन, पुनीत इस्सर, दिशा पाटनी, जॉनी लीवर, तुषार कपूर, मुकेश तिवारी, अरशद वारसी, आफताब शिवदासानी, जैकलीन फर्नांडीज और दयाशंकर पांडे जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं। टीजर में कोई डायलॉग नहीं है, लेकिन इमोशनल ट्यून ज़रूर सुनाई दे रही है और सभी कलाकार हाथ में हथियार रखे एक्शन के मोड में नज़र आ रहे हैं।

View post on Instagram

कब रिलीज होगी 'वेलकम टू दि जंगल'

अक्षय कुमार ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "आप सभी को 'वेलकम टू दि जंगल' की भारी भरकम टीम की ओर से क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। 2026 में सिनेमा में आएगी। मैं पहले कभी इतने बड़े किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बना। हम में से कोई भी नहीं रहा। हम आपको तोहफा देने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। रैपअप हो गया है दोस्तों। वेल डन गैंग। इसे बनाने में सभी ने बड़ी मेहनत की है। हमारे बड़े परिवार की ओर से आपकी फैमिली को 2026 के लिए शुभकामनाएं देते हैं।" बता दें कि अहमद खान ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है और ज्योति देशपांडे और फ़िरोज़ नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।